
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एक अनुसंधानकर्ता ने ‘फैब्रिक फील टेस्टर’ विकसित किया है जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध मौजूद इस तरह के उपकरण से करीब 100 गुना कम होने का दावा किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार प्रोफेसर अपूर्व दास और उनकी टीम ने सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से उपकरण इजाद किया है और इसके पेटेंट के लिए भी आवेदन किया गया है।
उपकरण कपड़े की फैब्रिक की अनुभूति को मापता-
यह उपकरण किसी वस्तु या वस्त्र के फैब्रिक की अनुभूति को मापता है और संख्यात्मक मूल्य में बताता है। आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कपड़ा उद्योग में मौजूदा केईएसएफ प्रणाली बहुत जटिल है और इसमें चार अलग-अलग मॉड्यूल की जरूरत होती है।
फैब्रिक फिल टेस्टर की कीमत 1.75 लाख रुपये-
नया उपकरण न केवल फैब्रिक की नरमी को मापेगा और उसे सीधे महसूस करेगा बल्कि उस सर्वोच्च सीमा को भी तय करेगा जहां तक फैब्रिक को रखना है।’’ अधिकारी ने कहा कि नए फैब्रिक फील टेस्टर की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये हैं जबकि बाजार में मौजूद संपूर्ण केईएसएफ उपकरण की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi