IIT दिल्ली के रिसर्चर का बड़ा काम, किया किफायती ‘फैब्रिक फील टेस्टर’ इजाद

अधिकारी ने कहा कि नए फैब्रिक फील टेस्टर की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये हैं जबकि बाजार में मौजूद संपूर्ण केईएसएफ उपकरण की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एक अनुसंधानकर्ता ने ‘फैब्रिक फील टेस्टर’ विकसित किया है जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध मौजूद इस तरह के उपकरण से करीब 100 गुना कम होने का दावा किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार प्रोफेसर अपूर्व दास और उनकी टीम ने सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से उपकरण इजाद किया है और इसके पेटेंट के लिए भी आवेदन किया गया है।

Latest Videos

उपकरण कपड़े की फैब्रिक की अनुभूति को मापता-

यह उपकरण किसी वस्तु या वस्त्र के फैब्रिक की अनुभूति को मापता है और संख्यात्मक मूल्य में बताता है। आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कपड़ा उद्योग में मौजूदा केईएसएफ प्रणाली बहुत जटिल है और इसमें चार अलग-अलग मॉड्यूल की जरूरत होती है।

 

फैब्रिक फिल टेस्टर की कीमत 1.75 लाख रुपये- 

नया उपकरण न केवल फैब्रिक की नरमी को मापेगा और उसे सीधे महसूस करेगा बल्कि उस सर्वोच्च सीमा को भी तय करेगा जहां तक फैब्रिक को रखना है।’’ अधिकारी ने कहा कि नए फैब्रिक फील टेस्टर की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये हैं जबकि बाजार में मौजूद संपूर्ण केईएसएफ उपकरण की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच