आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे भी सवाल, क्या बता पाएंगे आप?

यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस की परीक्षा में कई कैंडिडेट्स तो प्रिलिम्स और मेन्स एग्जाम में पास कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उनसे कभी ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं कि उसका जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 7:45 AM IST

करियर डेस्क। यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस की परीक्षा में कई कैंडिडेट्स तो प्रिलिम्स और मेन्स एग्जाम में पास कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उनसे कभी ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं कि उसका जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का मकसद कैंडिडेट का प्रेजेंस ऑफ माइंड जानना होता है। इंटरव्यू के दौरान ही कैंडिडेट की पर्सनैलिटी का आकलन किया जाता है। इसलिए सिविल सेवा की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का कहना है कि इंटरव्यू के दौरान सेल्फ कॉन्फिडेंस हमेशा बनाए रखना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान कई सवाल सिर्फ कैंडिडेट्स के आत्मविश्वास को परखने के लिए किए जाते हैं। कई सवाल तो ऐसे होते हैं कि अच्छा-खासा आदमी चकरा जाए।

राजस्थान के रहने वाले अक्षत जैन ने साल 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू के बारे में बताया कि उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए। इंटरव्यू बोर्ड में बैठे अधिकारियों ने जनरल नॉलेज, उनकी हॉबी और कई दूसरे सवाल भी पूछे। उनके कॉलेज के दिनों से जुड़े अनुभवों के बारे में भी उनसे बताने को कहा गया। उन्होंने सारे सवालों के जवाब दिए। सभी उनके जवाब से संतुष्ट भी थे। 

Latest Videos

अक्षत जैन बताते हैं कि इसके बाद उनसे एक ऐसा सवाल पूछा गया कि उनका दिमाग चकरा गया। उनसे पूछा गया कि पानी की जो बोतल रखी हुई है, उसके ढक्कन का आकार सर्कुलर है, जबकि बोतल का आकार ऐसा नहीं है। उनसे कहा गया कि क्या वे इसकी वजह जानते हैं। अक्षत कहते हैं कि उन्हें इसका जवाब नहीं मालूम था। इसलिए बिना देर किए उन्होंने साफ कह दिया कि इसकी वजह नहीं पता। फिर उनसे आगे इसके बारे में कोई सवाल नहीं किया गया। अक्षत जैन ने कहा कि दरअसल बोर्ड के मेंबर्स कैंडिडेट का सेल्फ कॉन्फिडेंस जानने के लिए ऐसे सवाल करते हैं। इसलिए किसी सवाल का जवाब नहीं मालूम तो साफ कह देना चाहिए। गोलमोल जवाब देने या घबरा जाने से अच्छा असर नहीं पड़ता है। गलत जवाब देने से बेहतर है यह बताना कि इस सवाल का जवाब नहीं मालूम। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप