India Post GDS Result 2022 Link: डाक विभाग ने जारी किया जीडीएस का रिजल्ट, लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें पीडीएफ

इंडिया पोस्ट ने असम और उत्तराखंड रीजन के लिए ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS Result 2022) के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। लिंक पर क्लिक कर जानें अपना रिजल्ट।

Moin Azad | Published : Jun 16, 2022 8:45 AM IST / Updated: Jun 16 2022, 02:28 PM IST

नई दिल्लीः इंडिया पोस्‍ट (India Post) ने असम और उत्तराखंड रीजन के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के नतीजे जारी कर द‍िये हैं। इंडिया पोस्‍ट की सेलेक्शन लिस्‍ट आध‍िकार‍िक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की गई है। जिन उम्‍मीदवारों ने इन क्षेत्रों से जीडीएस एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म (India Post GDS Application Form) जमा किए थे, वह अपना पर‍िणाम (India Post Result) चेक कर सकते हैं। इस सेलेक्‍शन लिस्‍ट में आने वाले उम्‍मीदवारों को अब डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफिकेशन राउंड के लिए उपस्‍थ‍ित होना होगा।

होगा डॉक्यूमेंट वैरिफिक्शन
बता दें कि उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के लिए लगभग 352 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि असम पोस्ट सर्कल के लिए 1138 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को 30 जून 2022 से पहले संबंधित सर्कल में अपने दस्तावेज का सत्यापन कराना होगा। इस संबंध में अधिक जाकनकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। बता दें कि आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार असम और उत्तराखंड सर्किल के लिए शॉर्टलिस्‍ट किए गए उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। रिजल्‍ट (India Post GDS Result 2022) चेक करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सारे स्टेप को फॉलो करना होगा। बता दें क‍ि 38926 उम्‍मीदवारों का चुनाव ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर (BPM), अस‍िस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर (ABPM) और डाक सेवक पदों पर भर्ती होगी।

India Post GD 2022 Results: असम 

India Post GD 2022 Results: उत्तराखंड

India Post GDS Result 2022: इन स्टेप्स को करें फॉलो

यह भी पढ़ें- सरकार क्यों बंद कर देती है इंटरनेट- क्या हैं इसके नियम, जानें यूजर्स को कैसे होता है नुकसान

Share this article
click me!