प्रवासी भारतीय दिवस पर व्हाइट हाउस में चुनी गईं 2 इंडियन वूमेन, जानिए कौन हैं वनीता गुप्ता और सबरीना सिंह

प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Diwas ) के इस मौके पर अमेरिकी व्हाइट हाउस से अच्छी खबरें सामने आईं। यहां दो भारतीय महिलाओं को उप प्रेस सचिव और एसोसिएट अटॉर्नी जनरल चुना गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 6:43 AM IST / Updated: Jan 09 2021, 12:41 PM IST

करियर डेस्क. पूरे देश में आज शनिवार 9 जनवरी को 16वां प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Diwas)  मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सम्मेलन को संबोधित किया। प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Diwas 2021)  के इस मौके पर अमेरिकी व्हाइट हाउस से अच्छी खबरें सामने आईं। यहां दो भारतीय महिलाओं को उप प्रेस सचिव और एसोसिएट अटॉर्नी जनरल चुना गया है। आइए जानते हैं कि ये दोनों महिलाओं कौन हैं और इन्हें वहाइट हाउस में क्या कार्यभार सौंपे गए हैं? 

सबरीना सिंह बनीं उप प्रेस सचिव

Latest Videos

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (vice Presedent Kamla harris) के सत्ता हस्तांतरण दल ने यह घोषणा की है कि भारतीय-अमेरिकी सबरीना सिंह अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए व्हाइट हाउस में उप प्रेस सचिव के रूप में सेवा देंगी। 

सबरीना सिंह, बाइडेन-हैरिस चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कमला हैरिस की प्रेस सचिव थी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सुमन गुहा को दक्षिण एशिया मामलों के लिए वरिष्ठ निदेशक और प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वरिष्ठ निदेशक के पद पर तरुण छाबड़ा को नामित किया है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की कई अहम नियुक्तियों की घोषणा के तहत उन्हें नामित किया।

 

 

कौन हैं सबरीना सिंह?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सबरीना सिंह पहली भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं, जिन्हें अमेरिकी चुनाव में उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले सबरीना सिंह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।

बाइडेन कैबिनेट में महिला और पुरुष दोनों शामिल

उधर, जो बाइडेन ने अपनी कैबिनेट का गठन कर लिया है। इस कैबिनेट में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा, "ये पहली ऐसी कैबिनेट होगी, जिसमें महिला और पुरुष दोनों की समान भागीदारी होगी। 

भारतीय महिला वनिता गुप्ता बनीं एसोसिएट अटॉर्नी जनरल

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने 46 वर्षीय वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद के लिए नामित किया है। वनिता यूपी में अलीगढ़ की रहने वाली हैं। इस खबर के बाद उनके घर महावीरगंज एवं मानिक चौक क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

 

 

वनिता के पिता राजीव लोचन महावीरगंज के निवासी हैं। मां कमला गुप्ता हैं। वनिता गुप्ता अमेरिका की सम्मानित मानवाधिकार वकीलों में से हैं। वनिता गुप्ता सिविल राइट्स वकील और अमेरिकी सिविल लिबर्टी यूनियन की सर्वोच्च वकील हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!