सेना में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए भर्ती, जानें कैसे होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन

Published : May 09, 2022, 06:58 PM IST
सेना में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए भर्ती, जानें कैसे होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन

सार

इन पदों पर अप्लाई  करने के लिए कैंडिडेट्स को एक योग्यता तय की गई है। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल की होनी चाहिए।

करियर डेस्क.  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी में जो कैंडिडेट्स शामिल होना चाहते हैं उनके लिए वैकेंसी (Indian Army Recruitment 2022) निकली है।  इंडियन आर्मी मुख्यालय दक्षिणी कमान द्वारा ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं 6 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, हेल्थ इंस्पेक्टर, बार्बर  और चौकीदार के 113 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन किया जाएगा। 

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई  करने के लिए कैंडिडेट्स को एक योग्यता तय की गई है। हेल्थ इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सैनिट्री इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इस पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। वहीं, बार्बर और  चौकीदार पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास होना जरूरी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल की होनी चाहिए। 

कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के द्वारा किया जाएगा। रिटेन एग्जाम में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट भी किया जाएगा। इस एग्जाम में कैंडिडेट्स को गलत सवाल में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।  इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को वेतन के रूप में 19,900 से 63,200 तक रुपए तक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- मई या जून कब जारी होगा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र यहां से देख पाएंगे अपना स्कोरकार्ड

IAS पूजा सिंघल: सबसे कम उम्र में बनी ऑफीसर, तलाक के बाद सोशल मीडिया दोस्त से की दूसरी शादी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग