सार
रिजल्ट मई में जारी होगा या जून इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। रिजल्ट को लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर बताई जाएगी।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) जल्द ही जारी किया जा सकता है।
जून में जारी हो सकता है रिजल्ट
रिजल्ट मई में जारी होगा या जून इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जून के महीने में जारी किया जा सकता है। बोर्ड के द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं इन्हें फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का अलग-अलग लिंक मिलेगा। उसमें क्लिक करें।
- यहां कैंडिडेट्स मांगी गई डिटेल्स भरें और सब्मिट कर दें।
- अब कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
अभी चेक हो रही हैं कॉपियों
यूपी बोर्ड में इस बार 51 लाख छात्र शामिल हुए हैं। ऐसे में अभी तक कॉपियों के चेक करने का काम पूरा नहीं हुआ है। कॉपी चेक होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in इन चार वेबसाइट से कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
रिजल्ट जारी करने की डेट तय नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने की कोई ऑफिशिलय डेट नहीं घोषित की गई है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशिलयल वेबसाइट और सोशल मीडिया देखते रहें। रिजल्ट से जुड़ी जानकारी वहीं शेयर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सबसे कम उम्र में IAS बनीं, तलाक के बाद सोशल मीडिया दोस्त से की दूसरी शादी, घर में इतनी दौलत मिली कि सब हैरान
इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन