कौन हैं देश की पहली राफेल महिला पायलट शिवांगी सिंह, नाना से मिली प्रेरणा, 2017 में ज्वाइन किया एयरफोर्स

Published : Jan 26, 2022, 02:34 PM IST
कौन हैं देश की पहली राफेल महिला पायलट शिवांगी सिंह, नाना से मिली प्रेरणा, 2017 में ज्वाइन किया एयरफोर्स

सार

वायु सेना की झांकी का शीर्षक 'भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन' रहा. झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन मॉडल के साथ-साथ अश्लेषा रडार भी प्रदर्शित किए गए।

करियर डेस्क. गणतंत्र दिवस (Republic day ) के मौके पर परेड में राजपथ में वायु सेना (Air Force) की झांकी में देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट शिवांगी सिंह (shivangi singh) ने भी हिस्सा लिया। शिवांगी वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं। इससे पहले 2021 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ वायु सेना की झांकी का हिस्सा बन चुकी हैं। बता दें कि शिवांगी सिंह वाराणसी की हैं। वह 2017 इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुईं थीं। 

कौन हैं शिवांगी सिंह
शिवांगी सिंग पंजाब के अंबाला में स्थित IAF के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं। उनके पिता कारोबारी हैं। उनके पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह। शिवांगी ने विज्ञान में स्नातक करने के दौरान ही एयर एनसीसी जॉइन किया था। उन्होंने सबसे पहले बीएचयू में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। उनके नाना भी भारतीय सेना से थे। उन्हीं से शिवांगी सिंह को भारतीय सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिली थी।

क्या थी वायुसेना की झांकी
वायु सेना की झांकी का शीर्षक 'भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन' रहा. झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन मॉडल के साथ-साथ अश्लेषा रडार भी प्रदर्शित किए गए। राफेल लड़ाकू विमान का पहला बैच 29 जुलाई, 2020 में भारत पहुंचा था।  फ्रांस से 36 लड़ाकू विमानों के सौदे के क्रम में देश में अब तक 32 राफेल विमान आ चुके हैं और चार राफेल विमान इस साल अप्रैल तक आ सकते हैं. 

कई विमानों के मॉडल दिखे
IAF की झांकी ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना का परिवर्तन’ विषय पर आधारित थी। इस दौरान राफेल लड़ाकू विमान, स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और 3D सर्विलांस रडार Aslesha MK-1 के मॉडल प्रदर्शित किए गए। इसमें MiG-21 लड़ाकू विमान का एक छोटा मॉडल भी शामिल रहा, जिसने 1971 के युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

इसे भी पढ़ें- Schools Re opening : यूपी, MP, बिहार, पंजाब समेत किस राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें, क्या है तैयारी

Republic Day 2022: पहली बार कब मनाया गया था गणतंत्र दिवस, जानें रिपब्लिक डे से जुड़े हर सवाल का जवाब

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और