
करियर डेस्क : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा 2021 (NTPC 2021) में शामिल होने वाले हजारों छात्रों ने सोमवार शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे बिहार के कई हिस्सों में हड़कंप मच गया और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। इसके बाद रेल मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि रेलवे की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार जो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें आजीवन प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि RRB की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाया और कोलकाता-नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन बिहारशरीफ स्टेशन को ब्लॉक कर दिया था।
रेल मंत्रालय ने लिया कड़ा एक्शन
रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध को देखते हुए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड के स्तर 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। अब पास या फेल अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है। रेलवे की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान और रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की गतिविधियों में शामिल होना अनुशासनहीनता है। एजेंसियों की मदद से ऐसी गतिविधियों से संबंधित वीडियो की जांच की जाएगी। इसके बाद इनमें शामिल उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी और इनपर ताउम्र सरकारी नौकरी ना करने का प्रतिबंध भी लग सकता है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवार 'गलत परीक्षा परिणाम' और ग्रुप डी के आरआरबी परिणामों में कथित विसंगतियों से नाखुश थे। दरअसल, छात्र कथित तौर पर दो परीक्षा आयोजित करने के सरकार के कदम का विरोध कर रहे थे। छात्रों ने दावा किया कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का जिक्र किया गया था और अब उन्होंने अधिकारियों पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारी का कहना है कि "रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के परिणामों में विसंगति पैदा कर दी है और अब हमारा भविष्य अंधकार में दिख रहा है।"
ये ट्रेनें हुए रद्द
बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के प्रदर्शन के कारण राजेंद्र नगर टर्मिनस से चलने वाली कुल पांच ट्रेनों को 1 दिन के लिए रद्द करना पड़ा क्योंकि प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए थे। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पांच ट्रेनें, नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। वहीं, स्टेशन से गुजरने वाली पांच अन्य ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- Bihar में दूसरे दिन भी ट्रैक पर उतरे छात्र, राजेंद्र टर्मिनल के बाद अब बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर बवाल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi