राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना परिणाम

अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 15.62 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन एग्जाम में 10.41 लाख कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 2:30 AM IST

करियर डेस्क.  राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया गया था। पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की 22 नवंबर को रिलीज कर दी गई थी।

अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 15.62 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन एग्जाम में 10.41 लाख कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे। कोविड -19 की वजह से पटवारी भर्ती परीक्षा में देरी हुई। 

कैंडिडेट्स कैसे देखें अपना रिजल्ट

इन पदों पर भर्तियां
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 को शुरू हुई थी। पहले इस वैकेंसी के माध्यम से 4421 पदों पर भर्तियां होनी थी बाद में 957 पद बढ़ा दिए गए। अब कुल 5378 पदों पर भर्तियां होंगी। अधीनस्थ चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पूछी गई सभी जानकारी भरकर कैप्चा कोड फिल करके रिजल्ट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Schools Re opening : यूपी, MP, बिहार, पंजाब समेत किस राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें, क्या है तैयारी

Republic Day 2022: पहली बार कब मनाया गया था गणतंत्र दिवस, जानें रिपब्लिक डे से जुड़े हर सवाल का जवाब

 फरवरी में होंगी एमपी में बोर्ड परीक्षा, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड

Share this article
click me!