International Literacy Day पर जानिए आपके राज्य में हैं कितने पढ़े-लिखे? देश के सबसे ज्यादा और कम साक्षर राज्य

सर्वे के अनुसार, देश की कुल साक्षरता दर (India overall literacy rate) 77.7 फीसदी है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह 73.5 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 87.7 फीसदी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 9:05 AM IST

करियर डेस्क. Literacy rate of states in India: आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मना रहा है। भारत में भी अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं कि देश में साक्षरता के मामले में किस राज्य की क्या स्थिति है।

यह रिपोर्ट नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस सर्वे (NSO Survey) पर आधारित है। 75वें नेशनल सैंपल सर्वे (जुलाई 2017 से जून 2018) में भारत में शिक्षा के विषय के अंतर्गत राज्यवार साक्षरता दर की जानकारी दी गई है। इसमें 7 साल और इससे ऊपर के लोगों को बतौर सैंपल लिया गया है।

भारत में साक्षरता दर

इस सर्वे के अनुसार, देश की कुल साक्षरता दर (India overall literacy rate) 77.7 फीसदी है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह 73.5 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 87.7 फीसदी है।

पुरुषों के मामले में देश की साक्षरता दर 84.7 फीसदी और महिलाओं में 70.3 फीसदी है। सर्वे में यह भी पाया गया कि हर राज्य में पुरुषों की साक्षरता दर महिलाओं की तुलना में ज्यादा है।

स्टेट-वाइज लिस्ट

यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस सर्वे के आधार पर साक्षरता दर के मामले में टॉप 5 और बॉटम 5 राज्य कौन-कौन से हैं।

सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाले टॉप 5 राज्य

केरल - 96.2 फीसदी
दिल्ली - 88.7 फीसदी
उत्तराखंड - 87.6 फीसदी
हिमाचल प्रदेश - 86.6 फीसदी
असम - 85.9 फीसदी

सबसे कम साक्षरता वाले 5 राज्य

आंध्र प्रदेश - 66.4 फीसदी
राजस्थान - 69.7 फीसदी
बिहार - 70.9 फीसदी
तेलंगाना - 72.8 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 73 फीसदी

कैसे किया गया सर्वे

इस सर्वे के लिए पूरे देश के 6,188 प्रखंडों से कुल 1,13,757 घरों को लिया गया। 64,519 ग्रामीण और 49,238 शहरी घरों के लोगों को सैंपल के तौर पर लिया गया।

Share this article
click me!