ISRO शुरू करेगा युवा वैज्ञानिकों के लिए वर्कशॉप, जानें कैसे करें अप्लाई

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवा वैज्ञानिकों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा। यह वर्कशॉप देश के चार शहरों में आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए आावेदन-प्रक्रिया आज 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 

Manoj Jha | Published : Feb 3, 2020 9:05 AM IST

करियर डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवा वैज्ञानिकों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा। यह वर्कशॉप देश के चार शहरों में आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए आावेदन-प्रक्रिया आज 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट्स इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वर्कशॉप का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम और शिलांग में 11 मई से 22 मई तक होगा। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी बातों के प्रति जागरूक करना है। बता दें कि स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए इस वर्कशॉप के आयोजन की शुरुआत पिछले साल की गई थी।

कौन कर सकते हैं अप्लाई
जो स्टूडेंट्स आठवीं पास कर चुके हैं और नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सीबीएसई, आईसीएसई और किसी राज्य के बोर्ड के स्टूडेंट इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आठवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट इसमें शामिल नहीं हो सकते। 

Latest Videos

कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा। वहां युविका 2020 लिंक पर क्लिक करें। यहां जो जानकारी मांगी गई है, उससे संबंधित डिटेल भरें और फॉर्म सबमिट कर दें। 

कैसे होगा चयन
इस कार्यक्रम के लिए चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए होगा। यह प्रक्रिया 3 से 24 फरवरी तक चलेगी। हर राज्य से तीन स्टूडेंट का चुनाव इस कार्यक्रम के लिए होगा। इस युवा विज्ञानी कार्यक्रम या वर्कशॉप में इसरो के वैज्ञानिकों के व्याख्यान होंगे और स्टूडेंट्स को प्रयोगशालाएं दिखाई जाएंगी। साथ ही, उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी मूलभूत बातें भी बताई जाएंगी। वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श के खास सेशन होंगे। स्टूडेंट वैज्ञानिकों से सवाल पूछ सकेंगे और अपनी बातें भी रख सकेंगे। फीडबैक और इंटरएक्टिव सेशन भी चलेंगे। इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय स्टूडेंट्स के लिए पांच सीटें आरक्षित हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री