JEE Advanced 2021: IIT JEE एडवांस 2021 का रिजल्ट जारी, मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप, ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। JEE Advanced 2021 का एग्जाम 3 अक्टूबर को हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम करवाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 6:03 AM IST / Updated: Oct 15 2021, 11:54 AM IST

करियर डेस्क. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस (JEE Advanced Result 2021) का  रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जयपुर की मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। जेईई एडवांस के लिए अप्लाई करने वाले कैडिडेट्स jeeadv.ac.in पर जाकर अपना  रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
होम पेज पर, 'JEE Advanced result 2021' लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, डेट ऑफ वर्थ और मोबाइल नंबर ड़ाले।
सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर, जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 पर खुल जाएगा आप अपना रिजल्ट अपनी स्क्रीन में देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

 

कब हुई थी परीक्षा
JEE Advanced 2021 का एग्जाम 3 अक्टूबर को हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम करवाया था।  इस एग्जाम में  करीब 2.5 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिसकी आंसर-की 10 अक्टूबर को जारी की गई थी।

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts

कब से शुरू होगी काउंसलिंग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर की तरफ से जारी नतीजों की बुनियाद पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पिछले साल की तरह पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। 

Share this article
click me!