जेईई मेन का रिजल्ट जारी, जानें कितने कैंडिडेट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन, 2020 के एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 8.69 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें 6.4 लाख लड़के, 2.64 लाख लड़कियां और 3 ट्रांसजेंडर भी थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 10:42 AM IST / Updated: Jan 18 2020, 04:28 PM IST

करियर डेस्क। जेईई मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य) का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा के परिणाम शुक्रवार रात को घोषित किए गए। इसमें दिल्ली के निशांत कुमार के साथ 9 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। यह परीक्षा 7 से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी। 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अन्य उम्मीदवारों में गुजरात और हरियाणा से एक-एक और आंध्र प्रदेश, राजस्थान व तेलंगाना से दो-दो छात्र हैं। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 8.69 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें 6.4 लाख लड़के, 2.64 लाख लड़कियां और 3 ट्रांसजेंडर भी थे। 

यहां चेक करें रिजल्ट 
इस परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक करें। सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करें और ‘View Result/Score Card’ पर क्लिक करें। जो जानकारियां मांगी गई हों, उन्हें भरें। इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंटआउट ले लें।     

क्या है पर्सेंटाइल का मतलब
पर्सेंटाइल का मतलब यह है कि किसी कैंडिडेट को दूसरे से कितना ज्यादा मार्क्स मिले हैं। अगर किसी का पर्सेंटाइल 60 प्रतिशत है तो इसका मतलब है कि उसे 60 फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा अंक मिले हैं। 

NTA करती है इस परीक्षा का आयोजन
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) करती है। इस परीक्षा में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग की पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को ही देश के उच्च संस्थानों में प्रवेश मिलता है। परीक्षा परिमाम सामने आने के बाद अब बाकी प्रक्रियाएं अप्रैल महीने तक पूरी होंगी।    

Share this article
click me!