IAS पूजा सिंघल: सबसे कम उम्र में बनी ऑफीसर, तलाक के बाद सोशल मीडिया दोस्त से की दूसरी शादी

आईएएस पूजा सिंघल (ias pooja singhal)  के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ने के बाद से वो इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया में उनकी लव लाइफ को लेकर भी कई तरह की चीजें वायरल हो रही हैं।  

करियर डेस्क. झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल (ias pooja singhal) इन दिनों सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी द्वारा की गई छापेमारी के बाद पूजा सिंघल का नाम सुर्खियों में आया है। पूजा झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। हालांकि इससे पहले भी वो कई बार विवादों में रह चुकी हैं। ईडी द्वारा की गई छापेमारी में पूजा के पास से बेहिसाब संपत्ति मिली है। उनके पति अभिषेक झा (Abhishek jha) और अन्य करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। छापेमारी के बाद अभिषेक और पूजा की लव लाइफ भी सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है।

सोशल मीडिया में दोस्ती हुई
अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई की है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। इसके बाद दोनों जिम जाते थे इस जिम में दोनों के दौरान बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि उस वक्त पूजा की शादी हो चुकी थी। 

Latest Videos

आईएएस से की थी पहली शादी
जब अभिषेक और पूजा के बीच मुलाकात हुए उस समय पूजा शादीशुदा थीं। पूजा सिंघल की शादी आईएएस राहुल पुरवार से हुई थी। हालांकि दोनों के बीच रिश्ता लंबा नहीं चला और आपसी मतभेद के बढ़ने लगा था। शादी के दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे। बाद में दोनों की बीच तलाक हो गया था। तलाक के बाद पूजा और अभिषेक दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों की शादी फैमली की सहमति के बाद हुई थी।

कौन हैं पूजा सिंघल
पूजा का जन्म देहरादून में हुआ था। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रजुएशन की पढ़ाई पूरी की। पूजा ने पहले ही प्रयास में IAS क्वालिफाई कर लिया था। 21 साल और 7 दिन की उम्र में वो आईएएस बन गईं थीं। वो 2000 बैच की अधिकारी हैं। पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records ) में दर्ज है। क्योंकि वो सबसे कम उम्र में IAS बनीं थीं। 

कौन हैं अभिषेक 
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की है। वो पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं। बता दें कि पूजा से शादी के बाद अभिषेक हमेशा सुर्खियों में रहें। पूजा का हमेशा विवादों से रिश्ता रहा है। पूजा सिंघल कई विभागों में रही हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है।

इसे भी पढ़ें- BPSSC ने घोषित किया Bihar Police SI मेंस एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना मार्क्स

इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar