अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती शिक्षक पद (52 Teacher posts) के लिए है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 52 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो 1 अप्रैल, 2022 को पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। जो कैंडिडेट्स इसमें शामिल होना चाहते हैं वो रेलवे डीआरएम ऑफिस लुमडिंग, असम में जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: IOCL में निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता
वैकेंसी डिटेल्स
पीजीटी के लिए- 4 पद
टीजीटी के लिए-16 पद
पीआरटी के लिए- 13 पद
टीजीटी के लिए- 6 पद
संविदा शिक्षक के लिए-13 पद
कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी भी तरह का कोई रिटेन एग्जाम नहीं देना पड़ेगा। बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रकेक्ट बेस पर हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्तियों की अवधि 31 मार्च, 2023 तक है।
कौन कर सकता है अप्लाई
प्राइमरी टीचर: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50% अंकों के साथ बीएड या उसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण होना चाहिए और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की योग्यता होनी चाहिए।
ट्रेनी ग्रजुएट टीजर: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड के साथ टीईटी पास होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने की योग्यता होनी चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए और वो टीईटी पास हो।