उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Job) ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को बेहतरीन मौका है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Job) ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है वो कैंडिडेट्स यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत हर महीने 44,900 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा लागू भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के लिए वैंकेसी, जानें कितनी होगी सैलरी, क्या है योग्यता
यूपीपीसीएल जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद पर कुल 25 पदों के लिए वैकेंसी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 20022 तक ही है।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - 25 पद
ओबीसी - 7 पद
जनरल- 10 पद
एससी - 6 पद
ईडब्ल्यूएस - 2 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। बता दें कि सरकारी नियम के अनुसार आयु में रिजर्वेशन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- AICTE CMAT 2022: सीमैट परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान, 18 मार्च तक ही कर सकते हैं आवेदन
कैसे होगा सिलेक्शन
योग्य आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन वाराणसी, लखनऊ, आगरा और मेरठ में किया जाएगा। परीक्षा कब होगी इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा मई में हो सकती है। जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस कैंडिडेट्स को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 826 रुपये और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 12 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।