Job Alert: नए साल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, हेल्थ वर्कर के लिए 9212 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Published : Jan 01, 2022, 10:51 AM IST
Job Alert: नए साल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, हेल्थ वर्कर के लिए 9212 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

सार

कुल 9212 पदों में से जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 4865 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा ओबीसी वर्ग में 1660 सीटें, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 921 सीटें, एससी कैटेगरी में 1346 सीटें और एसटी वर्ग में 420 सीटों पर भर्तियां होंगी। 

करियर डेस्क.  उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से महिला हेल्थ वर्कर ((Female Health Worker Recruitment 2021) ) के पद पर आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2021 को बंद हो जाएगी। ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है।

किस कैटगरी के लिए कितनी सीटें
कुल 9212 पदों में से जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 4865 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा ओबीसी वर्ग में 1660 सीटें, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 921 सीटें, एससी कैटेगरी में 1346 सीटें और एसटी वर्ग में 420 सीटों पर भर्तियां होंगी। वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

कैंडिडेट्स कैसे करें अप्लाई

  • इन पदों आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Notifications पर क्लिक करें।
  • अब Director General Family Welfare Uttar Pradesh Lucknow के लिंक पर जाएं।
  • यहां दिए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।

कौन कर सकता है अप्लाई?
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ऑक्सिलियरी नर्स और मिडवाइव्स यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।  कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: असम में इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर निकली वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के लिए IIAP में जॉब करने का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग