UPSC EPFO Recruitment: ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर भर्ती के लिए लास्ट डेट 22 नवंबर, ऐसे करें अप्लाई

Published : Nov 21, 2021, 07:19 PM IST
UPSC EPFO Recruitment: ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर भर्ती के लिए लास्ट डेट 22 नवंबर, ऐसे करें अप्लाई

सार

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) में इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पद पर कुल 421 पदों के लिए भर्तियां जारी हुई है।

करियर डेस्क.  अगर आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पद के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किए हैं तो आपके लिए 22 नवंबर तक का टाइम है। डीएएफ (Detailed Application Form) में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के कुल 421 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 नवंबर 2021 से शुरू हुई है। इस वैकेंसी के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 22 नवंबर 2021 है। इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर जाएं।


कैसे कर सकते हैं अप्लाई

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए What’s New ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां 421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO के लिंक पर जाएं।
  • अब यहां दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

किस कैटगेरी के लिए कितनी वैकेंसी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) में इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पद पर कुल 421 पदों के लिए भर्तियां जारी हुई है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 168 सीटें, ओबीसी के लिए 116 सीटें, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 42 सीटें, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 33 सीटें रखी गई हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस
इस वैकेंसी में आवेदकों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। चुने गए कैंडिडेट्स को एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी या एकाउंट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है। भर्ती परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर चुने गए कैंडिडेट्स के लिए 75:25 के अनुपात में वेटेज होता है।

इसे भी पढ़ें-  IIT Madras Jobs: पीएचडी होल्डर कैंडिडेट्स के लिए गोल्डन चांस, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्तियां

IBPS Admit Card 2021: PO भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 4135 पोस्ट पर की जाएगी भर्ती

PREV

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?