
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 67 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर लेक्चरर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर समेत कई पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई, 2022 है। बता दें कि लास्ट डेट के बाद कैंडिडेट्स का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
अप्लाई करने से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वो सबसे पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें। नोटिफिकेशन के बाद ही कैंडिडेट्स अप्लाई करें। बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट करने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें। क्योंकि गलत भरे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
फीस
असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट डॉयरेक्टर, सीनियर लेक्चरर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, सब डिवीजनल इंजीनियर की पोस्ट में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 25 रुपए जमा करना होगा। कैंडिडेट्स केवल एसबीआई बैंक से फीस जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प मौडजूद है। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए फीस माफ की गई है।
कौन कर सकता है अप्लाई
असिस्टेंट केमिस्ट के पोस्ट पर अप्लाई करेन वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री की किसी ब्रांच से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैमिकल इंजीनियरिंग से बैचलेर डिग्री लेने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 47 हजार रुपए तक की सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें क्योंकि सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स की योग्यता अलग-अलग तय की गई है।
इसे भी पढ़ें- WBJEE Admit Card 2022: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इसे भी पढ़ें- World Book Day 2022: इस कारण से मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi