Job Alert: 25 साल तक के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बैंक नोट प्रेस में निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

बैंक नोट प्रेस देवास (BNP Dewas) ने जूनियर टेक्नीशियन पदों के लिए वैकेंसी (Vacancy) निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएनपी ने जूनियर टेक्नीशियन के 81 पदों पर भर्ती होगी।

करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी ( Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बैंक नोट प्रेस देवास (BNP Dewas) ने जूनियर टेक्नीशियन पदों के लिए वैकेंसी (Vacancy) निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएनपी ने जूनियर टेक्नीशियन के 81 पदों पर भर्ती होगी। जो कैंडिडेट्स इस पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो BNP Dewas की ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

26 फरवरी से शुरू हुई है भर्ती
बैंक नोट प्रेस देवास (BNP Dewas) की ओर से जूनियर टेक्नीशियन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 मार्च 2022 है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। रिटेन एग्जाम की डेट अभी घोषित नहीं की गई है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 18780 से 67390 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

Latest Videos


कैडिडेट्स कैसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं लेकिन जिन कैंडिडेट्स को अप्लाई करने में दिकक्त हो रही है वो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले बीएनपी की आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर विजिट करें।
यहां Career टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स आवेदन पत्र भरें।
मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और हाथ से लिखित घोषणा जमा करें।
उसकेबाद फीस जमा करके अपना फॉर्म सब्मिट कर दें। 

वैकेंसी डिटेल्स
बैंक नोट प्रेस देवास की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, बैंक नोट प्रेस, देवास में जूनियर टेक्नीशियन की कुल 81 वैकेंसी है। इसमें 60 वैकेंसी इंक फैक्ट्री और 19 प्रिंटिंग व 2 पद इलेक्ट्रिकल के लिए हैं। जूनियर टेक्नीशियन इंक फैक्ट्री- डाईस्टफ टेक्नोलॉजी/पेंट टेक्नोलॉजी/सर्फेस कोटिंग टेक्नोलॉजी/प्रिंटिंग इंक टेक्नोलॉजी/प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में फुल टाइम आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts