
करियर डेस्क. रेलवे में नौकरी (railway recruitment) का सपना देख रहे कैंडिडेट्स को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने बड़ा मौका दिया है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने कई ग्रुप सी पदों के लिए वैकेंसी निकली है। रेलवे ने ग्रुप सी पदों पर स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल, 2022 है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए मंगी गई योग्यता को पूरा करना है। जो कैंडिडेट्स इस योग्यता को पूरा करेंगे वहीं, इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास स्पोर्ट्स में सीनियर, यूथ या जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का प्रमाण पत्र होना चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 01 जुलाई 2022 को 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन भर्तियों में किसी भी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स की खेल से जुड़ी योग्यता के लिए चालू एवं पिछले दो वित्तीय वर्षों की खेल प्रमाण पत्र मान्य किए जाएंगे। बाद के प्रमाण पत्र पर विचार करने का अधिकार रेलवे के पास है।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: रेलवे ने 2972 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
फीस और सिलेक्शन प्रोसेस
इस पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन खेल, टेस्ट और मूल्यांकन के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों, पीडब्ल्यूबीडी, महिलाओं को फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, बाकि कैंडिडेट्स को 500 रुपए की फीस देनी पड़ेगी। एग्जाम के दौरान यात्रा के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को निशुल्क पास जारी किए जाएंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi