
करियर डेस्क. राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन 4588 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था। अब इसे लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्थान पुलिस विभाग ने इस भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाले आवेदनों की तारीख आगे बढ़ा दी है इसके साथ ही कैंडिडेट्स को ऊपर आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी गई है।
बता दें कि इस भर्ती के लिए 2 फीसदी पद स्पोर्ट्स कोटे के लिए आरक्षित हैं। स्पोर्ट्स कोटे के तहत इस भर्ती में 67 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 19 मार्च 2022 कर दिया गया है। राजस्थान सरकार, कार्मिक विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-2 (01) डीओपी/ ए-2/2003 के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में दो साल की छूट दी गई है। नियमानुसार, आयु की गणना 01 जनवरी 2023 तक की जाएगी। यह लाभ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो स्पोर्ट्स कोटे के तहत आवेदन करेंगे। पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 थी। अब उम्मीदवारों को 04 मार्च 2022 से लेकर 19 मार्च 2022 तक आवेदन फॉर्म भरने का एक और मौका दिया गया है।
कौन कर सकता है अप्लाई
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
कॉन्स्टेबल टेलीकॉम- फिजिक्स, मैथ्य या कंप्यूटर विषयों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर- 12वीं पास होने के साथ कम से कम 1 साल पुराना लाइट या हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइंस होना चाहिए।
कॉन्स्टेबल बैंड- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) पास होना चाहिए।
कैसे होगा सिलेक्शन
स्पोर्ट्स कोटे के कैंडिडेट्स के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार नहीं होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल मेजरमेंट (PMT) और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन।
कितनी देनी होगी फीस
सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और राजस्थान के ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए 19 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। परीक्षा रोज दो-दो शिफ्टों में होगी।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी