Job Alert: राजस्थान में Police Constable भर्ती में बड़ी राहत, इन कैंडिडेट्स के लिए बढ़ाई गई आयु सीमा

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन 4588 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था। कैंडिडेट्स को ऊपर आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी गई है।

करियर डेस्क. राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन 4588 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था। अब इसे लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्थान पुलिस विभाग ने इस भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाले आवेदनों की तारीख आगे बढ़ा दी है इसके साथ ही कैंडिडेट्स को ऊपर आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी गई है।

बता दें कि इस भर्ती के लिए 2 फीसदी पद स्पोर्ट्स कोटे के लिए आरक्षित हैं। स्पोर्ट्स कोटे के तहत इस भर्ती में 67 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 19 मार्च 2022 कर दिया गया है। राजस्थान सरकार, कार्मिक विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-2 (01) डीओपी/ ए-2/2003 के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में दो साल की छूट दी गई है। नियमानुसार, आयु की गणना 01 जनवरी 2023 तक की जाएगी। यह लाभ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो स्पोर्ट्स कोटे के तहत आवेदन करेंगे। पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 थी। अब उम्मीदवारों को 04 मार्च 2022 से लेकर 19 मार्च 2022 तक आवेदन फॉर्म भरने का एक और मौका दिया गया है। 

Latest Videos


कौन कर सकता है अप्लाई
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
कॉन्स्टेबल टेलीकॉम- फिजिक्स, मैथ्य या कंप्यूटर विषयों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर- 12वीं पास होने के साथ कम से कम 1 साल पुराना लाइट या हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइंस होना चाहिए।
कॉन्स्टेबल बैंड- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) पास होना चाहिए।

कैसे होगा सिलेक्शन
स्पोर्ट्स कोटे के कैंडिडेट्स के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार नहीं होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल मेजरमेंट (PMT) और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन। 

कितनी देनी होगी फीस
सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और राजस्थान के ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए 19 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। परीक्षा रोज दो-दो शिफ्टों में होगी।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी