
करियर डेस्क. अगर आफ सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मौका है। मेडिकल फील्ड (medical field) से जुड़े कैंडिडेट्स ने अगर अभी तक मध्यप्रदेश में निकली वैंकेसी के लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी करें क्योंकि इन पदों के लिए लास्ट डेट 14 मार्च है। मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने डेंटल सर्जन के 193 पदों पर भर्तियों के लिए फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया था। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है उनके लिए केवल 14 मार्च तक का समय है। कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
इन पदों के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनेके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस की डिग्री हो। इसके साथ ही कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन राज्य दंत चिकित्सा परिषद में कराया हो। इन दोनों योग्यता वाले कैंडिडेट्स ही अप्लाई करने के लिए योग्य हैं। एमपीपीएससी डेंटल सर्जन वेकेंसी 2022 के लिए कैंडिडेट्स की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, सीजीपीएससी डेंटल सर्जन वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि रिजर्वेशन कैटगेरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: आईटी प्रोफेशनल के लिए लिए निकली बंपर वैकेंसी, 65 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पोस्टों के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 22 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के केंद्रों पर होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई में जारी किए जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
अप्लाई करने वाले कैंडिडिटेस MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 14 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 फरवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 मार्च 2022
परीक्षा की तिथि – 22 मई 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 7 मई 2022
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi