AICTE CMAT 2022: सीमैट परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान, 18 मार्च तक ही कर सकते हैं आवेदन

CMAT 2022: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2022 परीक्षा 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

करियर डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2022 के लिए तारीख और समय की घोषणा कर दी है। परीक्षा 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया cmat.nta.nic.in पर शुरू हो गई है। परीक्षण अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से एफिलिएटेड कॉलेजों को मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों का चयन करने की सुविधा देता है।

इसे भी पढ़ें-  CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस

Latest Videos

कैसे करें सीमैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन

- CMAT 2022 में रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, cmat.nta.nic.in पर जाएं।

-  होम पेज पर दिए गए ‘रजिस्ट्रेशन फॉर सीमैट 2022’ पर क्लिक करें। 

- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर एनटीए द्वारा आवंटित अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से उम्मीदवार सीमैट 2022 अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

- आवेदन फीस  200 रुपए है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपए ही है। 

- बता दें कि आवेदन की प्रकिया 18 मार्च को खत्म हो जाएगी। वहीं, उम्मीदवार त्रुटि सुधार या संशोधन 19 मार्च से 21 मार्च तक कर सकेंगे। 

इस साल से, सीएमएटी का उपयोग राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (RGNUL) द्वारा हाल ही में शुरू किए गए एमबीए-लॉ कार्यक्रम में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा। एनटीए ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि- उम्मीदवार जो राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे भी सीएमएटी -2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब एमबीए-लॉ में प्रवेश के लिए प्रवेश मानदंडों में से एक के रूप में सीएमएटी -2022 स्कोर का उपयोग करेगा।

बता दें कि कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का उपयोग संस्थान PGDM पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करती हैं। जिसमें 6 (कैट, एक्सएटी, सीमैट, एमएटी, एटीएमए, एमएटी, जीमैट या सामान्य प्रवेश परीक्षा) में से किसी एक में पास उम्मीदवारों को चुना जाता है।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Job Alert: इंडियन आर्मी में जॉब पाने का सुनहरा मौका, कैंडिडेट्स को नहीं देना होगा रिटेन एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच