Job Alert: आईटी प्रोफेशनल के लिए लिए निकली बंपर वैकेंसी, 65 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर (Junior Software Developers), सॉफ्टवेयर डेवलपर एण्ड मोबाइल एप्लीकेशंस डेवलपर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के कुल 35 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 5:26 AM IST

करियर डेस्क. अगर आप आईटी सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं  आपके लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HARTRON) ने भर्ती निकाली है। ये भर्ती आईटी प्रोफेशनल (IT Professional) के लिए जारी की गई हैं। कॉरपोरेशन द्वारा 8 मार्च 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, पंचकूला और चंडीगढ़ में जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर (Junior Software Developers), सॉफ्टवेयर डेवलपर एण्ड मोबाइल एप्लीकेशंस डेवलपर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के कुल 35 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर 15 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। नोटिफिेकेशन के अनुसार, इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अगर कोई कैंडिडेट्स ऑफलाइन अप्लाई करता है तो उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

कैसे करें अप्लाई
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hartronservices.com पर जाएं।
यहां होमपेज पर Career के सेक्शन पर क्लिक करें।
यहां दिए गए Hartron is inviting online applications for selection of IT Professionals at Panchkula/ Chandigarh के लिंक पर क्लिक करें।
यहां Application Submission पर जाकर कैंडिडेट्स अपना आवेदन भरें। 
मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Latest Videos

कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर को  42 हजार रुपए, सॉफ्टवेयर डेवलपर एण्ड मोबाइल अप्लीकेशंस डेवेलेपर को 65 हजार रुपए और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को 65 हजार रुपए हर महीने वेतन के रूप में दिया जाएगा। 

इन पदों के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीई/ बीटेक/ एमटेक या कंप्यूटर साइंस/आइटी में एमएससी या एमसीए या डीओई/नीलेट से बी/सी लेवल परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। सॉफ्टवेयर डेवलपर एण्ड मोबाइल अप्लीकेशंस डेवलपर पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास भी यहीं डिग्री होनी चाहिए लेकिन उसके लिए कम से कम 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स के पास एमसीएसई, सीसीएनए, डीसीएनई, लाइनक्स, सोलरिस में सर्टिफिकेशन या नेटवर्किंग, सिस्टम सिक्युरिटी में तीन माह का डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स को कम से कम 5 वर्ष का सम्बन्धित कार्य का अनुभव भी होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- NIFT Entrance Exam 2022: कैंडिडेट्स ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट, पास होने वाले कैंडिडेट्स देंगे सिचुएशन टेस्ट

CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर