आर्ट मास्टर, बैंड मास्टर और काउंसलर पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को ऑफलाइन फॉर्म भरना है।
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को केवल ऑफलाइन अप्लाई करना होगा। ऑफलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल है। अगर आपने अभी तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ये भर्ती केवल 14 पदों के लिए है।
इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: कौन सी जाति की महिलाएं जीवन में एक बार नहाती हैं? जानिए इसका जवाब
वैकेंसी डिटेल
कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की एक योग्यता तय की गई है। आर्ट मास्टर, बैंड मास्टर और काउंसलर पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, बाकि पदों को लिए कैंडिडेट्स के लिए आयु 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। उसके लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देखें।
कैसे होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तय किए गए योग्यता के अनुसार होगा। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और स्किल टेस्ट पर आधारित होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, उन्हीं कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा जो शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- CBSE Board Term 2 Exam: बोर्ड ने जारी किया 10वीं और12वीं क्लास का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
कितनी देनी होगी फीस
कैंडिडेट्स को ऑफलाइन फॉर्म भरना है। कैंडिडेट्स सबसे पहले sainikschoolnalanda.edu.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें। कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के लिए फीस भी देनी पड़ेगी। जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 500 रुपए देने होंगे वहीं, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को केवल 300 रुपए देना पड़ेगा।
किस पते पर भेजें अपना फॉर्म
फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को 'प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल नालंदा, गांव-नानंद, पीओ-पावापुरी, जिला-नालंदा, राज्य-बिहार, पिन-803115' पर भेजना होगा। फीस भुगतान करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन की भी सुविधा दी गई है।