TNPSC के तहत निकली शिक्षकों की भर्ती, उम्र की कोई सीमा नहीं.. मगर ये एक चीज जरूरी कर दी

TNPSC: तमिलनाडु पीएससी डिपार्टमेंट ने माध्यमिक शिक्षा और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल अफसर की 12 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है, हां आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 14, 2022 1:50 PM IST

करियर डेस्क। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग यानी टीएनपीएससी (TNPSC) ने राज्य में तमिलनाडु स्कूल एजुकेशनल सर्विस में शामिल स्कूल शिक्षा विभाग में ड्रिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल अफसर (ग्रुप आईसी सर्विसेज) के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इसमें इच्छुक उम्मीदवार tnpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस बार रिक्तियां 11 पदों के लिए हैं। यह सभी के लिए खुली है और राज्य के मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी में कार्यरत शिक्षकों के लिए हैं।  

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी है। वहीं, उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने के लिए लिखित प्रारंभिक परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा। आवेदन करने के लिए कुछ वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है। इसमें वर्ग को लेकर कोई निर्धारण नहीं किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति, एससी (ए), अनुसूचित जनजाति यानी एसटी, एमबीसी/डीसी, बीसी (ओबीसीएम), बीसीएम और अन्य सभी श्रेणियों तथा निराश्रित विधवाओं के लिए आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। हालांकि उनकी उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

Latest Videos

जनरल श्रेणी के लिए 32 साल की आयु सीमा निर्धारित है 
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सभी पदों पर आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, दो आरक्षित सीटों के लिए यह 42 वर्ष तय की गई है। योग्यता के मानक पर इसमें किसी भी विषय (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थ शास्त्र, भूगोल, इतिहास, वाणिज्य, तमिल भाषा और अंग्रेजी भाषा) में 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री जरूरी है। इसके अलावा, बीटी या बी.एड. या इसके समकक्ष की मानक डिग्री की जरूरत होगी। 

आवेदक के पास 12 साल का अनुभव होना जरूरी 
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट/प्री-यूनिवर्सिटी/हायर सेकेंडरी कोर्स के पार्ट-1 या पार्ट-2 के तहत तमिल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। अनुभवी शिक्षकों के लिए भी गाइडलाइंस दी गई है। इसके तहत, आरक्षित पदों पर मान्यता प्राप्त स्कूलों में बीटी/बीएड डिग्री हासिल किए लोगों के बाद कम से कम 12 साल का अनुभव होना जरूरी है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts