Josaa Counselling 2022: आज से शुरू हो रही IIT, NIT, IIIT और GFTI की काउंसलिंग, ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

इस काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 33 जीएफटीआई की 54 हजार 477 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग और रिपोर्टिंग की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन हो रही है। काउंसलिंग 6 राउंड में होगी।

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 12 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क :  देश की आईआईटी ( IIT), एनआईटी (NIT) ट्रिपल आईटी (IIIT) और GFTI (Government Funded Technical Institutes) में एडमिशन के लिए आज से काउंसलिंग (Josaa Counselling 2022) की शुरुआत हो रही है। इस काउंसलिंग के जरिए देश की 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 33 जीएफटीआई में एडमिशन दिया जाएगा। कुल 54 हजार 477 सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग और रिपोर्टिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

रविवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट
11 सितंबर, 2022 रविवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombey) ने ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) जारी किया। 28 अगस्त को आयोजित परीक्षा में कुल 1.56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।  जिनमें से 40 हजार 712 छात्रों ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। इस साल जनरल कैंडिडेट्स का कट ऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है। वहीं, ओबीसी, 67, एससी  43.08 और एसटी के लिए 26.07 परसेंटाइल है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की बात करें तो इस वर्ग का कटऑफ 63.11 है।

6 राउंड में होगी काउंसलिंग
जानकारी के अनुसार, JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) इस काउंसलिंग के तहत कुल 114 टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन देगा। इसमें IIT, NIT, IIEST, IIIT और GFTI शामिल हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया कुल छह राउंड में कंप्लीट होगी। JoSAA काउंसलिंग खत्म होने के बाद NIT और अन्य इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए स्पेशल काउंसलिंग की जाएगी। यह दो राउंड में आयोजित की जाएगी। कुल 54 हजार 477 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। 

काउंसलिंग के जरिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इसे भी पढ़ें
JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस पास न होने पर निराश होने की बजाय करें ये काम

JEE Advanced Topers List 2022: आरके शिशिर 1st पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी 2nd रैंक, देखें टॉपर्स लिस्ट

Share this article
click me!