Karnataka Common Entrance Test: जानें राइंड-2 से जुड़ी सारी जानकारी, कैसे होगा सीटों का अलॉटमेंट

KCET राउंड 2 सीट आवंटन 2021 परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को ऑनलाइन मोड में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को आवंटित संस्थानों में दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करने की भी आवश्यकता होगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 12:19 PM IST

करियर डेस्क. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा  ग्रेजुएशन कोर्सेज के राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जल्द ही जारी हो सकता हैं। जिन छात्रों ने कर्नाटक अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( Karnataka Undergraduate Common Entrance Test, KCET) दिया है। वो कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।  KCET राउंड 2 सीट आवंटन 2021 (KCET Second Seat Allotment Result 2021) में जिन छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उन्हें ऑनलाइन मोड में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और दाखिला लेना होगा। 

आवेदक kea.kar.nic.in से राउंड 2 के लिए KCET सीट आवंटन 2021 की जांच कर सकेंगे। केसीईटी 2 राउंड सीट आवंटन 2021 की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को उनके सीईटी आवेदन पत्र संख्या की आवश्यकता होगी। आवेदक 10 से 12 दिसंबर तक केसीईटी 2021 राउंड 2 सीट आवंटन के खिलाफ विकल्प चुन सकेंगे।

16 दिसंबर लास्ट डेट
KCET राउंड 2 सीट आवंटन 2021 परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को ऑनलाइन मोड में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को आवंटित संस्थानों में दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करने की भी आवश्यकता होगी। KCET 2021 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट क्वेरी का जवाब देने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है।

इस तरह से चेक करें रिजल्ट


बता दें कि कर्नाटक यूजीसीईटी 2021 की परीक्षा अगस्त महीने में हुई थी और सिंतबर महीने में नतीजे घोषित किए गए थे। वहीं केसीईटी राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 27 नवंबर को आए थे। पहले ये परिणाम 26 नवंबर को जारी होने वाला था लेकिन कुछ संस्थानों के सीट मैट्रिक्स में बदलाव के कारण परिणाम को एक दिन की देरी से जारी किया था।

इसे भी पढ़ें- BPSSC Bihar Police SI Admit Card: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SBI CBO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर भर्तियां, इन कैडिडेट्स के लिए माफ होगी फीस, ऐसे करें आवेदन

Share this article
click me!