केरल: बच्चे-टीचर एक दूसरे को देख सकेंगे, इंटरनेट की दिक्कत नहीं आएगी, पढ़ाई के लिए नया ऐप लॉन्च

नए एप्लिकेशन से लाइव क्लास शुरू की जा रही हैं। ये छात्रों को शिक्षकों से सीधे बातचीत करने में मदद करेगी। इससे छात्र और शिक्षक एक-दूसरे को देख सकेंगे और बातचीत कर सकेंगे।

केरल में कोरोना महामारी में शिक्षा के स्तर को आगे ले जाने के लिए सरकार ने नया डिजिटल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि इस एकेडमिक ईयर में राज्य में ऑनलाइन शिक्षा में कमी को दूर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। शिक्षा में किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने के लिए एक नया डिजिटल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऑनलाइन कक्षाओं को बेहतर बनाने पर जोर

Latest Videos

कट्टक्कड़ा में उन्होंने कहा कि जारी कोविड -19 को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए डिजिटल कक्षाओं का और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया है। 

मंत्री ने कहा, नए एप्लिकेशन से लाइव क्लास शुरू की जा रही हैं। ये छात्रों को शिक्षकों से सीधे बातचीत करने में मदद करेगी। इससे छात्र और शिक्षक एक-दूसरे को देख सकेंगे और बातचीत कर सकेंगे।

पिछले महीने स्कूलों के डिजिटल तरीके से खोलने के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य के सभी छात्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी का आश्वासन दिया था। .

केरल में 10 दिन में 12000 केस की वृद्धि

केरल के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि जब देश में कोरोनो  महामारी की दूसरी लहर कम हो रही है वहीं केरल के एक्टिव केस लोड में पिछले 10 दिनों में लगभग 12,000 मामलों की वृद्धि हुई।

केरल में एक्टिव केस लोड 28 जून को 96,012 था, जो 7 जुलाई को लगभग 1.08 लाख हो गया। इसके अलावा 5 जुलाई से केस लोड में लगभग 7,300 मामलों की वृद्धि हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh