ये 5 Jobs.. जिसमें शाम-सबेरे सिर्फ मौजां ही मौजां, कमाई इतनी कि आपने उम्मीद नहीं की होगी

ब्लॉगर, वाइन टेस्टर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, एथिकल हैकर जैसी कुछ ऐसी मजेदार जॉब हैं, जो आपको काम में रोमांच तो दिलाती ही हैं, अच्छा पैसा भी दिलाती हैं। इस काम में न तो ज्यादा मेहनत है और न ही प्रतिस्पर्धा। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 13, 2022 10:38 AM IST

करियर डेस्क। अपने जीवन में कोई नौकरी करता है तो कोई बिजनेस। कोई दलाली करता है तो कोई अलग-अलग विधा में आर्टिस्ट होता है। यह सब आय यानी इंकम के लिए किया जाता है। मगर क्या आपके मन में कभी कोई रोमांचक और मजेदार काम करने का आइडिया आया है। और अगर आया तो आपने यह सोचकर छोड़ दिया कि इसमें आगे कोई फ्यूचर नहीं है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास ऐसे मजेदार और रोमांचक नौकरी के आइडिया आते हैं, जो हर सुबह हमें एक नई ताजगी और मुस्कान के साथ जगाए। मगर ज्यादातर को यह विचार आता है कि इसमें संभावनाएं नहीं हैं और इसलिए उस सपने को वहीं बिस्तर पर छोड़ एक सामान्य से 9 से 5 वाली रुटीन जॉब और लाइफ स्टाइल में लग जाते हैं। 

अमूमन ज्यादातर लोग यह सोच ऐसा करते हैं कि इन नौकरियों में अच्छी सैलरी नहीं होगी और आगे करियर भी नहीं बन पाएगा। ऐसे में इस तरह की मजेदार और रोमांचक नौकरी का आनंद लोग नहीं ले पाते। आज हम ऐसी ही 5 असामान्य नौकरी और उसकी सैलरी पर बात करेंगे। आइए जानते हैं इन दिलचस्प जॉब्स के बारे में- 

Latest Videos

वॉयस ओवर आर्टिस्ट: बहुत से लोगों को तरह-तरह की अजीबो-गरीब आवाजें निकालना पसंद है। अगर आपकी आवाज सुरीली है और लोगों को उसे सुनने में आनंद आता है। आप अच्छी टोन में इंस्पायरिंग स्पीच दे सकते हैं तो आप इस विशेषता के आधार पर यह नौकरी पा सकते हैं। वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तहत आप कार्टून, एड फिल्म, टीवी सीरियल्स के लिए बैकग्राउंड आवाजें निकाल सकते हैं। इसमें आप एक फिल्म के लिए 25 से 50 हजार रुपए तक पेमेंट ले सकते हैं। इस फील्ड में काम करने के लिए मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई जरूरी होती है। 

एथिकल हैकर: अगर आप साइबर गीक हैं और हैकिंग में एक्सपर्ट हैं, तो इसका इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। हो सकता है कि आप इस हैकिंग के तरीके से दोस्तों को परेशान करने में भी करते रहते हैं, मगर इस योग्यता या विशेषता के इस्तेमाल का एक और मजेदार तरीका है। आप प्रफेशनल या एथिकल हैकर बन सकते हैं। क्रैकिंग कोड के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एथिकल हैकर्स कई बार सरकार या कंपनियों को उनके सिस्टम में सिक्योरिटी से जुड़ी कमियों की पहचान करने में मदद करता है। एथिकल हैकर बनने के लिए आम तौर पर आईटी या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है। इस नौकरी में आप हर साल तीन से चार लाखु रुपए तक कमा सकते हैं। 

वाइन टेस्टर: सुनने में यह नौकरी किसी सपने वाली जॉब जैसी लगती है। यदि आपके पास स्वाद में महारत हासिल है। आप किसी व्यंजन या पेय पदार्थ के हर टेस्ट को पकड़ सकते हैं और इसे निगलने से पहले हर घूंट की जांच करने का पेशेंस है, तो आप इस जॉब के लिए परफेक्ट हैं। आपको शराब के अलग-अलग पैलेट, जहां से यह आती है, इसकी हिस्ट्री क्या है, किस चीज से और कितनी मात्रा में क्या डालकर बनाई गई है, जैसी चीजें बताने में एक्सपर्ट हैं, तो आप को 50 हजार रुपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है। कुछ बड़े पब या होटल में सैलरी एक लाख रुपए महीने तक हो सकती है। होटल मैनेजमेंट से जुड़ी पढ़ाई इसमें जरूरी है। 

पर्सनल शॉपर: अगर आप खरीदारी करना पसंद करते हैं। आप इस बात में एक्सपर्ट हैं कि रिटेल थेरेपी वह परफेक्ट थेरेपी है, जिसकी लाइफ में आपको जरूरत है और अपने आसपास सभी लोगों को फैशन की सलाह देना पसंद करते हैं, तो यह आपका ड्रीम जॉब हो सकता है। खरीदारी करने पर आपको पेमेंट भी मिलेगी। वैसे तो प्रफेशनल शॉपर बनने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं होती, मगर फैशन या स्टाइलिंग में आपकी योग्यता है तो यह फायदेमंद हो सकता है। एक प्रफेशनल या निजी दुकानदार के तौर पर आप उन ग्राहकों की मदद करेंगे, जिनके पास खुद के लिए खरीदारी करने के लिए समय या पसंद नहीं है। इस जॉब में आप 40 से 50 हजार रुपए तक महीना कमा सकते हैं। 

ब्लॉगर: वीडियो बनाने का शौक बहुत से लोगों को होता है। ये ब्लॉगर के तौर पर काम करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इस काम को फुल टाइम करियर में बदला जा सकता है। इसके लिए आपको रेगुलर सैलरी भी मिलेगी। इसके लिए आपके पास आइडिएशन, शब्द और स्टाइल हों, तो इस फील्ड में आप काफी आगे जा सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल  

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों