कैसे जानें किसी यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, एडमिशन से पहले ऐसे पता करें कॉलेज का ट्रैक रिकॉर्ड

Published : May 07, 2022, 08:06 AM IST
कैसे जानें किसी यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, एडमिशन से पहले ऐसे पता करें कॉलेज का ट्रैक रिकॉर्ड

सार

प्लेसमेंट किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा फोकस करने वाली चीज होती है। हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स का फोकस प्लेसमेंट में भी होना चाहिए। 

करियर डेस्क.  12वीं क्लास के बाद कैंडिडेट्स का सपना होता है कि वो किसी अच्छे कॉलेज से हायर एजुकेशन ( admission in college) ले। इसके लिए कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले कई बातों पर फोकस करता है। लेकिन सबसे अहम चीज होती है कॉलेज का प्लेसमेंट (placement) रिकॉर्ड देखना। अगर आप किसी कॉलेज से हायर एजुकेशन कर रहे हैं तो आपको भी फोकस होता है कि आपको वहां से एक  अच्छा प्लेसमेंट मिले। एडमिशन के समय कॉलेजों के बारे में कई तरह के ऐड छपते हैं। इसमें से ज्यादातर कॉलेज में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड 100 फीसदी दिखाया जाता है। लेकिन एडमिशन लेने के बाद कैंडिडेट्स को सच्चाई पता चलती है तो उसे पछतावा होता है। अगर आ भी किसी कॉलेज में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं तो पहले कॉलेज का प्लेसमेंट ट्रैक रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें। 

वेबसाइट चेक करें
प्लेसमेंट किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा फोकस करने वाली चीज होती है। किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का प्लेसमेंट का रिकॉर्ड चेक करने के लिए छात्रों को उनके बीते पांच सालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए। किस तरह की कंपनियां वहां आती है और कितने पैकेज तक का जॉब ऑफर करती हैं इसके बारे में कैंडिडेट्स को कॉलेज या यूनिवर्सिटी से वेबसाइट्स से सारी जानकरी मिल जाएगी। 

पूर्व छात्रों से संपर्क करें
अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो उस संस्था के पुराने छात्रों से संपर्क करें और उनसे कॉलेज में प्लेसमेंट के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी एत्रित करें। जब आप उस जानकारी से संतुष्ट हों तभी एडमिशन लेने के बारे में सोचें। क्योंकि पूर्व छात्र आपको प्लेसमेंट के बारे में सही जानकारी देंगे। 

सोशल मीडिया
अगर आप किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं तो सबसे पहले उसके सोशल मीडिया पेज में जाकर एक्टिविटी देखें। सोशल मीडिया में किस तरह के लोग संस्था फॉलो करते हैं। संस्था के बारे में छात्रों की क्या राय है यह सभी जानकारी आपको सोशल मीडिया एकाउंट से पता चल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- BPSSC ने घोषित किया Bihar Police SI मेंस एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना मार्क्स

इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग