जानें CBSE 10th, 12th 2020 एग्जाम के लिए कब जारी करेगा शेड्यूल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, 2020 का शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

करियर डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, 2020 का शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। माना जा रहा है कि इन परीक्षाओं के लिए डेटशीट जनवरी, 2020 में जारी कर दी जाएगी, लेकिन सीबीएसई के अधिकारियों ने इसे लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। बता दें कि एक स्टूडेंट के इस संबंध में पूछे जाने पर सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी।

इसके पहले भी यही बात कही जा रही थी कि इन परीक्षाओं की डेटशीट जनवरी में ही जारी की जाएगी। परीक्षाओं के पहले के शेड्यूल के हिसाब से यह सही भी है। आम तौर पर ये परीक्षाएं मार्च की पहले हफ्ते में शुरू होती हैं। इसके करीब 50 दिन पहले डेटशीट जारी की जाती है। साल 2017 में सीबीएसई परीक्षाएं 2-3 मार्च से शुरू हुई थीं। इस साल भी करीब इसी समय ये परीक्षाएं हुई थीं। 

Latest Videos

कई बार सीबीएसई मार्च की जगह फरवरी में ही परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर देता है। साल 2018 में सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। तब बोर्ड ने 23 दिसंबर, 2018 को डेटशीट जारी की थी। माना जा रहा है कि इस साल बोर्ड क्रिसमस के आसपास डेटशीट जारी करेगा। सीबीएसई की परीक्षाएं देश की सबसे महत्पूर्ण परीक्षाओं में से एक है। इसे लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों में भी काफी उत्सुकता बनी रहती है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi