IAS Interview: आसान नहीं होता इंटरव्यू के ट्रिकी सवालों का जवाब, खुद ही टेस्ट करें कितना तेज आपका दिमाग

Published : Aug 28, 2022, 04:31 PM IST
IAS Interview: आसान नहीं होता इंटरव्यू के ट्रिकी सवालों का जवाब, खुद ही टेस्ट करें कितना तेज आपका दिमाग

सार

IAS-IPS बनने तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को यूपीएससी की परीक्षा में तीन फेज से गुजरना होता है। पहला- प्री एग्जाम, दूसरा मेंस एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कभी-कभी इतने ट्रिकी होते हैं कि आता हुआ जवाब भी देना मुश्किल हो जाता है।

करियर डेस्क : भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी(UPSC) तीन फेज में आयोजित की जाती है। पहला प्री एग्जाम, मेंस और फिर इंटरव्यू। मेंस की परीक्षा पास करने के बाद कुछ स्टूडेट्स इस भ्रम में रहते हैं कि अब तो उनका सेलेक्शन फाइनल है लेकिन ऐसा नहीं होता। यूपीएससी का इंटरव्यू क्वॉलिफाई करना आवश्यक होता है। यह इतना आसान भी नहीं होता। इंटरव्यू में कई बार इतना ट्रिक सवाल पूछ लिया जाता है कि कैंडिडेट का माथा ही चकरा जाता है। कई बार मेंस तक अच्छा परफॉर्मेंस करने वाला स्टूडेंट भी इन सवालों में उलझ जाता है और मेरिट में जगह बनाने चूक जाता है। इसलिए कभी भी इंटरव्यू को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज आपके सामने यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ ऐसे ट्रिकी सवाल (UPSC Interview Questions), जिनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रहती है...

सवाल-1. एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी?
जवाब- दोनों में ही बराबर वजन होगा

सवाल-2. ऐसी भाषा, जिसे सीधा-उल्टा बोलने पर अर्थ एक ही निकलता है?
जवाब- मलयालम

सवाल-3. ऐसी चीज जो इंसान ले तो सकता है लेकिन वापस नहीं दे सकता?  
जवाब- जान  

सवाल-4. एक ऊंट पूर्व की ओर मुंह करके बैठा है, दूसरा पश्चिम की ओर, क्या एक ही बर्तन में खा सकते हैं?
जवाब- हां, खा सकते हैं क्योंकि दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं।

सवाल-5. ऐसी चीज है, जो नाम लेते ही टूट जाती है?
जवाब- खामोशी (Silence)

सवाल-6. इंसान के किस अंग से बिजली पैदा होती है?
जवाब- साइंस के मुताबिक, इंसान का दिमाग 10 से 12 वॉट बिजली पैदा कर सकता है।

सवाल-7. दुनिया का ऐसा देश जहां, दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब:- सैन मरीनो

सवाल-8. ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब- मोमबत्ती

सवाल- 9. ऐसा जीव है, जो 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब- बिच्छू

इसे भी पढ़ें
बाबर की पुत्री का क्या नाम, अशोक किस वंश के सम्राट.. हिस्ट्री के इन 10 सवालों से चेक करें UPSC की अपनी तैयारी

KBC-14 : इस सीजन पूछे गए अब तक 10 सबसे सिंपल सवाल, जिनका जवाब कंटेस्टेंट के पास नहीं था

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और