IRCTC एजेंट बन कमाएं लाखों : न ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत, न डिग्री की, बस आना चाहिए ये काम

Published : Aug 28, 2022, 02:38 PM IST
IRCTC एजेंट बन कमाएं लाखों : न ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत, न डिग्री की, बस आना चाहिए ये काम

सार

ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपको कमाई का अच्छा मौका दे रहा है। IRCTC से जुड़कर आप अधिकृत टिकट एजेंट बन सकते हैं और अपने शहर में ही अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

करियर डेस्क : अगर आपने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है और नौकरी ( Naukri) ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कमाई का वो जरिया बताने जा रहे हैं, जहां काम कर आप हर महीने अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं। आप जब कहीं जाते हैं तो रेलवे का टिकट बुक कराने के लिए ऑनलाइन, स्टेशन पर टिकट काउंटर से या फिर किसी एजेंट के पास जाते हैं। कई बार आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर ये लोग ऐसा कर कैसे पाते हैं? दिनभर में कितना कमा लेते होंगे? क्या हम भी यह काम शुरू कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि आप भी टिकट बेचकर मालामाल हो सकते हैं। जानिए कैसे बन सकते हैं  अथॉराइज्ड टिकट एजेंट (IRCTC Agent)..

रेलवे दे रहा है कमाई का मौका
भारतीय रेलवे (Indian Railways) कमाई का अच्छा मौका दे रहा है। आप भी इससे जुड़कर टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते हैं। बता दें कि रेलवे की टिकट बुकिंग IRCTC ( Indian Railways Catering and Tourism Corporation) की तरफ से की जाती है। टिकट बुकिंग के लिए हर शहर में ट्रैवल एजेंट नियुक्त किए जाते हैं। इनका काम आम लोगों का रेलवे टिकट बुक करना होता है। इन एजेंट्स को लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। इसी की मदद से ये टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से इन्हें कमीशन दिया जाता है।

IRCTC का अथॉराइज्ड टिकट एजेंट बनना बेहद आसान
IRCTC का  अधिकृत एजेंट बनने के लिए ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत नहीं होती है। बस आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए। एक छोटा सा काम और करना होता है। आपको   रेल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। यह प्रक्रिया भी बेहद आसान होती है। अधिकृत एजेंट बनने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड एक स्टैंप पेपर की जरुरत होती है। इसी पेपर पर एग्रीमेंट तैयार होता है। इसके बाद आईआरसीटीसी के नाम से 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होता है। इस ड्राफ्ट को बैंक में जमा करना होता है। इसी पैसे में से 10 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट होती है और जब एजेंट कभी भी आईडी वापस करता है, तब ये सिक्योरिटी डिपॉजिट उसे लौटा दी जाती है। आईडी बनने के बाद हर साल इसे रिन्यूअल कराना पड़ता है। इसके लिए 5000 रुपए देने पड़ते  हैं। 

हर महीने अच्छी-खासी कमाई
एक अधिकृत रेलवे टिकट एजेंट की अच्छी-खासी कमाई होती है। उसे हर टिकट की आईआरसीटीसी कमीशन देती है। एक बुकिंग पर 15 से 20 रुपए की कमीशन होती ही होती है। कई बार इससे ज्यादा भी हो सकते  हैं। अगर कोई एजेंट चाहे तो बड़े आराम से हर महीने 70 से 80 हजार रुपए तक कमा सकता है। इतनी कमाई घर बैठे एक रेलवे एजेंट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें
ऐसी जॉब करना चाहेंगे आप: शादी में बनना है मेहमान, दिनभर करना है आराम, किराए पर बॉयफ्रेंड की भी सैलरी

पटना में सरकारी नौकरी का मौका : बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, हर महीने 2.50 लाख तक सैलरी


 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और