ड्यूटी के साथ सड़क किनारे ग़रीब बच्चों को पढ़ा भी रहा यह पुलिसकर्मी, लोग कर रहे सैल्यूट

सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ये फोटो शेयर की है। इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।  

करियर डेस्क. सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में कोलकाता पुलिस का एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Kolkata Cop Viral Photo) अपनी ड्यूटी के साथ-साथ एक ऐसा काम भी कर रहा है जिसे देखकर आपको इस पुलिसकर्मी पर गर्व होगा। यह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सड़क के किनारे रह रहे एक गरीब बच्चे को पढ़ाई करवाता है। पुलिसकर्मी के इस काम की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ भी हो रही है। दरअसल, ये पूरा मामला है पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता के बैलीगंज चौराहे का।

इसे भी पढ़ें- 14 महीने में इस बच्चे ने किया हैरान करने वाला कारनामा, मेमोरी पावर ऐसी की लोग कहते हैं गूगल बॉय

Latest Videos

ट्रैफिक पुलिस के सार्जेंट प्रकाश घोष की ड्यूटी बैलीगंज ITI के पास एक चौराहे में लगी है। उनका काम है बतौर गार्ड इस क्षेत्र में ट्रैफिक को कंट्रोल करना। इसी चौराहे के पास एक महिला फूड स्टॉल लगाती है। उस महिला के साथ उसका 8 साल का बेटा भी रहता है। मुश्किलों का सामना कर इस महिला ने अपने बेटे का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाया है। ये महिला अपने बेटे को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाने की बात प्रकाश घोष से कह चुकी है। वो तीसरी क्लास में पढ़ता है। महिला की तकलीफ औऱ बच्चे का पढ़ाई के प्रति जूनून देखकर प्रकाश ने इस बच्चे को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है। 

कैसे वायरल हुआ फोटो
प्रकाश घोषण की फोटो तब सोशल मीडिया में वायरल हुई जब यहां के एक जर्नलिस्ट ने उन्हें वर्दी में बच्चे को पढ़ाते हुए देखा। इसके बाद उसने उसकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग प्रकाश की तारीफ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: ऐसा कौन सा जानवर है जिसे खरीदना जुर्म माना जाता है, जानिए जवाब

क्या है वायरल फोटो में
सोशल मीडिया में जो फोटो वायरल हो रही है उस फोटो में प्रकाश घोष वर्दी में हैं और उस बच्चे को पढ़ाई करवा रहे हैं। वहीं, बच्चा एक पेड़ के नीचे बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। प्रकाश के हाथों में एक झड़ी भी है जिसके माध्यम से वो उस बच्चे को कुछ बता रहे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़