Pariksha Pe Charcha के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज, अब तक 9.35 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

PPC 2022: पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करने के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है। अब तक 9.35 लाख से ज्यादा छात्र  पंजीकरण कर चुके हैं। 

करियर डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के परीक्षा पे चर्चा 2022 (Pariksha Pe Charcha 2022) के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख आज 20 जनवरी है। सालाना आयोजित पीपीसी में, पीएम नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बच्चों के सवालों का जवाब देते हैं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी परीक्षा पे चर्चा 2022 में भाग ले सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा की तिथि और समय अभी घोषित नहीं किया गया है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक mygov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

PPC 2022 में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले https://innovateindia.mygov.in पर जाएं।

Latest Videos

- वेबसाइट पर जाने के बाद ppc-2022 पर क्लिक करें।

-यहां पेज पर ऊपर दाई तरफ दिए गए “भाग लें/ Participate” बटन पर क्लिक करें।

- भाग लेने के लिए आपको लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी ई-मेल आईडी अथवा मोबाईल नंबर के साथ पासवर्ड देना होगा।

- विवरण भरें और 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए पंजीकृत होने के लिए इसे जमा करें। भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें।

बता दें कि पीपीसी 2022 के लिए अब तक 9.35 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस साल के पीपीसी के लिए 2.15 लाख से अधिक शिक्षकों ने भी पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही प्रतिभागियों का चयन करने के लिए 28 दिसंबर से 20 जनवरी 2022 तक विभिन्न विषयों पर एक ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चयनित विजेताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दिखाया जाएगा।

पिछले साल परीक्षा पे चर्चा 7 अप्रैल को हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि बच्चों पर माता-पिता, शिक्षकों और अन्य लोगों को दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा था कि 'अगर हम छात्रों पर दबाव कम करते हैं, तो उनका परीक्षा का डर भी कम हो जाएगा। माता-पिता को अपने बच्चे के कैलिबर को समझना चाहिए और उनकी ताकत पर ध्यान देना चाहिए। माता-पिता को छात्रों के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाना चाहिए।'

ये भी पढ़ें- MP Board Exam 2022: एग्जाम स्ट्रेस कम करने के लिए MPBSE की पहल, छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

covid 19: कोरोनाकाल में एक बार फिर बंद हुए स्कूल, तो इस तरह घर पर ही करवाएं बच्चों की एग्जाम प्रिपरेशन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar