अट्टहास सम्मान की घोषणा: प्रेम जनमेजय को मिला शिखर सम्मान, अनुज खरे को 'युवा सम्मान'

साल 2019 का ‘अट्टहास शिखर सम्मान’ वरिष्ठ व्यंग्य नाटककार दया प्रकाश सिन्हा और ‘अट्टहास युवा सम्मान’ पंकज प्रसून को दिया जाएगा। 

नई दिल्ली. साहित्यिक संस्था ‘माध्यम’ के द्वारा हर साल देश के प्रसिद्ध व्यंग्य रचनाकारों का सम्मानित किया जाता है। साल 2019 और 20 के लिए इन पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। साल 2020 का ‘अट्टहास शिखर सम्मान’ प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय को और ‘अट्टहास युवा सम्मान’ व्यंग्यकार अनुज खरे को दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना के कारण बीते दो सालों में इन सम्मानों की घोषणा नहीं हो पाई थी। इसी कारण से इन दोनों सम्मानों की घोषणा एक साथ की गई है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन रचनाकारों को 27 मार्च, 2022 को दिल्ली के हिंदी भवन में सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढे़ं- JOB ALERT: बैंक में नौकरी करने का मौका, 159 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता

Latest Videos

नरेंद्र कोहली ने लगाई मुहर
‘माध्यम’ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मान के लिए व्यंग्यकारों का चयन करने वाली समिति में पद्मश्री अशोक चक्रधर, डॉ ज्ञान चतुर्वेदी और इस वर्ष अप्रैल माह में दिवंगत हुए डॉक्टर नरेंद्र कोहली शामिल थे। 2019 के शिखर सम्मान और युवा सम्मान के लिए नामों की अनुशंसा तो नरेंद्र कोहली जी ने अपने निधन से पहले ही कर दी थी। निर्णायक समिति के सदस्यों में सुभाष काबरा (मुंबई), सुभाष चंदर (उत्तर प्रदेश), डॉ स्नेह लता पाठक (छत्तीसगढ़), अरुण अर्णव खरे (कर्नाटक), राम किशोर उपाध्याय (दिल्ली) और ‘माध्यम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह व महासचिव अनूप श्रीवास्तव पदेन सदस्य के तौर पर शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- Bihar Board: जानें कब घोषित होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र सबसे पहले ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स 

क्या है ये अट्टहास सम्मान 
साहित्यिक संस्था ‘माध्यम’ द्वारा वर्ष 1990 में अट्टहास सम्मान को दिए जाने की शुरुआत की गई थी। उस साल मनोहर श्याम जोशी तथा जाने-माने व्यंग्यकार शरद जोशी को इस सम्मान से नवाजा गया था। उसके बाद से यह सम्मान साहित्य जगत में प्रतिष्ठा का दूसरा नाम बन गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts