Lucknow University UG Admission 2022 : लखनऊ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी, यहां देखें टाइमटेबल

लखनऊ यूनिवर्सिटी की रैंकिंग सुधरने से इसकी साख भी बढ़ गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहली बार होने जा रहे एंट्रेंस एग्जाम में बड़ी संख्या में आवेदन आ सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2022 8:26 AM IST

करियर डेस्क : लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) में यूजी एंट्रेंस एग्जाम का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। पहली बार होने जा रही प्रवेश परीक्षाओं लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरी तैयार कर ली है। अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 22 अगस्त से 28 अगस्त, 2022 तक एग्जाम होंगे। वहीं, पीजी कोर्स में एडमिशन की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। जो भी छात्र अभी तक विश्वविद्याल में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे 12 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पहली बार होने जा रहा एंट्रेंस एग्जाम
बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जिसे A++ NAAC रैकिंग मिला है। विश्वविद्यालय को A++ ग्रेडिंग मिलने के बाद पहली बार प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। उसका पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत मार्च में ही हो गई थी लेकिन 12वीं के बोर्ड के रिजल्ट में देरी की वजह से आवेदन की लास्ट डेट और एंट्रेंस एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

Latest Videos

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 
जानकारी के मुताबिक, जो छात्र विश्वविद्याल के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए लखनऊ में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यूजी लेवल पर 4,450 से ज्यादा सीटों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएंगी। 18 अगस्त, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 22 अगस्त, 2022 को परीक्षा के पहले दिन सिर्फ एक पारी में ही पेपर होगा। इसके बाद सभी दिन दो पारी में एग्जाम कराए जाएंगे। पहली शिप्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 तक होगा, वहीं, दूसरी पारी में 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक पेपर कराया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें
कब आएगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय का रिजल्ट: महाविद्यालयों की लेटलतीफी बनी परेशानी, प्रैक्टिकल-मिड टर्म के नंबर

CAT 2022 : इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा, कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts