यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जानिए किस दिन आ सकता है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए नया अपडेट सामने आया है। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते रिजल्ट घोषित हो सकते है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 3:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब कुछ ही समय में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की जल्द ही घोषणा करने जा रहा है। परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है। बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद से छात्र इस नए अपडेट की तलाश में रहते हैं कि परीक्षा के रिजल्ट कब तक जारी होंगे। बोर्ड की सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार इस हफ्ते रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। बोर्ड ने 14 जून से 16 जून के बीच रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। 

इन साइट्स पर देख सकते है परिणाम
परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in का भी प्रयोग कर सकते है। बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। छात्र जारी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम और बाकी अन्य जरूरी जानकारी चेक कर लें। छात्र ऑनलाइन रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास अवश्य रखें। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते है। छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट जल्दी ही उनके स्कूल से प्राप्त हो जाएगी। 

Latest Videos

परिणाम को क्रमानुसार ऐसे करें चेक
बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट को कुछ इस प्रकार चेक करें। सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए। उसके बाद होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि को भरना होगा। इस पूरे विवरण को जमा करते ही परिणाम स्क्रीन पर सामने आ जाएगा। हालांकि रिजल्ट आने से पहले कई तारीख सामने आ चुकी है, जिसकी खंडन अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा था कि अभी तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रिजल्ट 14 जून से 16 जून के बीच आ सकता है।

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर