गजब है बिहार की यूनिवर्सिटी! 3 साल का कोर्स 6 साल में भी नहीं हुआ पूरा, मंत्री से मिलने गई छात्रा तो रो पड़ी

Published : Jun 08, 2022, 12:20 PM IST
गजब है बिहार की यूनिवर्सिटी! 3 साल का कोर्स 6 साल में भी नहीं हुआ पूरा, मंत्री से मिलने गई छात्रा तो रो पड़ी

सार

कभी शिक्षा का केंद्र रहे बिहार में आज लेटलतीफ सेशन की वजह से पढ़ाई का स्तर काफी बिगड़ा है। हालत यह है कि ग्रेजुएशन कोर्स तीन की जगह छह साल में भी बड़ी मुश्किल से पूरा हो पा रहा है। 

नई दिल्ली। 
आज के स्मार्ट युग में कम समय में ज्यादा पढ़ाई का ट्रेंड है, मगर बिहार तो बिहार है। वह सुधर जाए तो फिर बात ही क्या। जी हां, वहीं बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र हुआ करता था। मगर आज यहां नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला मामला है। यहां एक यूनिवर्सिटी ऐसी है, जहां ग्रेजुएशन कोर्स तीन साल में नहीं बल्कि, छह साल में पूरा होता है। 

यह अजीबो-गरीब कारनामा मगध यूनिवर्सिटी में अंजाम दिया जा रहा है। वैसे तो ग्रेजुएशन कोर्स 3 साल और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 2 साल में पूरा होना चााहिए, मगर पिछले कुछ साल से रिजल्ट बनाने में ऐसी अनियमिततता बरती जा रही है कि ग्रेजुएशन कोर्स ही तीन की जगह छह साल में भी बड़ी मुश्किल से पूरा हो पा रहा है। 

कई बार विरोध प्रदर्शन हुआ, मंत्री तक से मिल लिए छात्र
यहां के छात्र अपने भविष्य को लेकर जबरदस्त तनाव में हैं। छात्र इस बारे में कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। कुलपति से लेकर मंत्री तक मिल चुके हैं। मगर कोई कुछ नहीं कर पाया। एक छात्रा तो इतनी परेशान और दुखी हो गई कि पटना में जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में पहुंचकर रोने लगी। 

डिग्री मिलने में लंबा गैप हो रहा 
2017-20 के कुछ छात्रों ने पटना में पिछले दिनों प्रदर्शन किया। वे शिक्षा मंत्री से भी मिलने पहुंचे, लेकिन मंत्री जी किसी और जरूरी काम मे मशरूफ थे। छात्रों का कहना है कि जो ग्रेजुएशन कोर्स तीन साल में पूरा होना चाहिए, मगध यूनिवर्सिटी में छह साल में भी बड़ी मुश्किल से पूरा होता है। इससे उन्हें डिग्री मिलने में लंबा गैप हो रहा है। इससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान श्रीकृष्ण से है इस महिंद्रा थॉर का खास कनेक्शन, दुबई के शख्स ने 43 लाख रुपए में खरीदी

प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने ही वाला था युवक, तभी कर्मचारी ने की गंदी हरकत, 35 लाख लोगों ने देखा वीडियो

16 साल की बेटी का रेप 40 साल के प्रेमी से करा रही थी यह जालिम मां, प्रेग्नेंट होने पर 8 बार उसका एग बेच दिया

चीजें रखकर भूल गए, बोलने-सुनने में हो रही परेशानी, चेहरा पड़ रहा सुन्न बदल रहा रंग तो फौरन जाइए डॉक्टर के पास

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग