मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा इस हफ्ते की जा सकती है। माना जा रहा है कि रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड के द्वारा एक से दो दिन में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
करियर डेस्क. जून महीने में कई राज्यों के बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। लेकिन अभी भी बोर्ड एग्जाम देने वाले कई राज्यों के कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है। इनमें से एक बोर्ड है उत्तरप्रदेश बोर्ड। यूपी बोर्ड (UP Board Result 2022) में एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अभी भी 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार करते हैं। छात्रों को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि रिजल्ट कब जारी होगा और पहले कौन सी क्लास का रिजल्ट आएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा इस हफ्ते की जा सकती है। माना जा रहा है कि रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड के द्वारा एक से दो दिन में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
कहां देख पाएंगे रिजल्ट
जानकारी के अनुसार, बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख पाएंगे। बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र डिजीलॉकर में भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को मैसेज से भी रिजल्ट देखने की सुविधा इस बार दी गई है।
कॉपी मूल्यांकन का काम पूरा
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा इसलिए जल्द हो सकती है कि कॉपी मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। मीडिया सोर्स के अनुसार, कॉपी के मू्ल्यांकन का काम पहले ही पूरा हो गया है अब बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
यूपी बोर्ड की 10 औऱ 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना होगा। अगर किसी छात्र के दो सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स हैं तो उसके कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर कोई छात्र 2 सब्जेक्ट से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी से कम अंक पाता है तो उस छात्र को फेल माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Gujarat Board SSC Result 2022 Declared: 10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी, सूरत का रिजल्ट सबसे अच्छा, पाटण का कम