शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले दो साल से छोटे बच्चे यानी पहली और दूसरी क्लास के छात्र स्कूल जाने से वंचित हैं। कोविड के चलते सबसे ज्यादा यही बच्चे प्रभावित हुए हैं। सलिए सरकार ने फैसला लिया है कि अब इन स्कूलों को खोल दिया जाए।
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में 15 जून से स्कूल खोल दिए जाएंगे। कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूलों में क्लासेस शुरू होंगी। इसकी जानकारी देते हुए राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने सोमवार को बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से पहली और दूसरी क्लास के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। कई स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां भी चल रही हैं। 15 जून से दोबारा स्कूल खुलेंगे और हर तरह की सावधानी बरती जाएगी।
राज्य में फिर बढ़ रहे कोरोना केस
बता दें कि राज्य में कोरोना (Corona) के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में स्कूल खुलने से अभिभावकों की टेंशन भी बढ़ सकती है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देकते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग की। जिसमें कोरोना केस पर ब्रेक लगाने के उपायों पर चर्चा हुई। बैठक में यह चर्चा किया गया कि कोविड पर लगाम लगाने क्या किसी तरह के नए प्रतिबंध की जरुरत है या फिर पहले की ही पाबंदियां काफी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री की अपील-मास्क जरुर लगाएं
इधर, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि हर दिन कोविड केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरुरत है सावधानियां बरतने की। सभी लोग मास्क का इस्तेमाल जरुर करें। हर तरह की सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। सरकार का मानना है कि अभी प्रतिबंध बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है। बता दें कि सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी प्रदेश में एक हजार से ज्यादा कोविड केस मिले थे।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मिला ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट का पहला मामला, सात लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
महाराष्ट्र FYJC में एडमिशन के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानिए कब से स्टार्ट होगा रजिस्ट्रेशन