इन पदों के लिए पहली परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था. जिसके रिजल्ट 13 मई 2021 को जारी हुए थे। फिर री-एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ।
करियर डेस्क. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 री-एग्जाम का रिजल्ट (group 5 result) जारी कर दिया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वो MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा स्टाफ नर्स, ईसीजी टेक्निशिन, रेडियोग्राफी टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट और टेक असिस्टेंट पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की गई थी। कुल 2150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इन पदों के लिए पहली परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था. जिसके रिजल्ट 13 मई 2021 को जारी हुए थे। फिर री-एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। इन पदों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को किया गया था।
कैंडिडेट्स कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। लेकिन जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है हम उनके लिए आसान से स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 2150 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें स्टाफ नर्स के 525, स्टाफ नर्स मेल के 222, ईसीजी टेक्निशियन के 5, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन के 233, लैब अटेंडेंट की 155, लैब टेक्नीशियन के 347, रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन के 48, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन के 20, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 67 पदों पर भर्तियां होंगी। वही 2150 में से 789 पद जनरल कैटेगरी के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 130, ओबीसी के लिए 515, एससी कैटेगरी के लिए 215 और एसटी के लिए 501 सीटें तय की गई है।
इसे भी पढ़ें- UPTET 2021 Answer Key जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड