Maharashtra Board Exam 2022: ऑफलाइन तरीके से आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुआ दिशानिर्देश

Published : Feb 03, 2022, 03:50 PM IST
Maharashtra Board Exam 2022: ऑफलाइन तरीके से आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुआ दिशानिर्देश

सार

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए  महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड  परीक्षाओं (10th 12th Board Exams) को लेकर गाइडलाइन जारी किया है।   

मुंबई : देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में गिरावट देखी गई है, स्कूल-कॉलेज एक बार फिर से खुलने लगे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड  परीक्षाओं (10th 12th Board Exams) को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। गाइडलाइन के मुताबिक, महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित होंगी।

15 मार्च से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा
महाराष्ट्र राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह दिशानिर्देश जारी किया है, दिशानिर्देश के मुताबिक, महाराष्ट्र में 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी और चार अप्रैल को खत्म होगी। इससे पहले 25 फरवरी से 14 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी। 

4 मार्च से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा
वहीं दूसरी तरफ 12वीं की परीक्षा चार मार्च से शुरू होंगी।  इससे पहले 14 फरवरी से लेकर तीन मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी। 

चार गुना बढ़ाई गई परीक्षा केंद्रों की संख्या
दिशानिर्देशों के मुताबिक, छात्रों के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। एक कक्षा में 25 से अधिक छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ समायोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग 4 गुना बढ़ा दी गई है।

ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ चल रहा था विरोध 
बताते चलें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं परीक्षा को ऑनलाइन कराने की मांग हो रही है, जिसके लिए विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। लेकिन अब महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से होगी। 

यह भी पढ़ें-UPSC IFS Exam 2022 : भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है योग्यता और ऐसे करें अप्लाई

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और