
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के मामले देश में तेजी से फैल रहे हैं। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा टाल (Postponed) दी गई है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की वर्तमान COVID-19 की स्थिति को देखते हुए, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
हेल्थ ज्यादा जरूरी
वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए कहा- महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हमने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। वर्तमान परिस्थितियां परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं हैं। आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। हम स्वास्थ्य की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड से करेंगे अनुरोध
उन्होंने कहा कि हमने ये निर्णय छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, सभी पक्षों के चुने हुए प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और तकनीकी दिग्गजों के साथ परामर्श करने के बाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम CBSE, ICSE और IB बोर्ड को भी लिखेंगे, और उनसे परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टाले जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है।
महाराष्ट्र में कितने मामले
राज्य में पिछले 24 घंटे में 63 हजार 294 नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। राज्य में अब तक 34.07 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। 27.82 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 57,987 की मौत हो गई है। राज्य में करीब 5.65 लाख एक्टिव केस हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi