
करियर डेस्क : महाराष्ट्र FYJC 11वीं में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर आ रही है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 17 मई की बजाय अब 28 मई से शुरू हो सकता है। इस बार फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) या 11वीं में एंट्रेस प्रक्रिया में देरी हुई है। नई तारीख के मुताबिक 28 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है। इससे पहले 23 मई को वेबसाइट 11thadmission.org.in पर एक मॉक राउंड होगा।
कई स्कूलों में एग्जाम
विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कई स्कूलों में अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए आवेदन की तारीख को बदलना पड़ा है। अक्सर यह प्रक्रिया फिक्स नहीं किया जा सकता क्योंकि हर जगह के एग्जाम की टाइमिंग अलग-अलग होती है। इसका आवदेन दो चरण में होता है। रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलने के बाद छात्र पहले फेज का फॉर्म भर सकेंगे।
10वीं के रिजल्ट के बाद दूसरा चरण
उन्होनें आगे बताया कि, जून महीने में 10वीं के छात्रों का रिजल्ट आने की उम्मीद है। इसलिए जब तक उसकी घोषणा नहीं की जाती, तब तक छात्र फॉर्म का दूसरा भाग नहीं भर सकते। अब तक, प्रक्रिया को समझने के लिए सभी को मॉक फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए।
मार्च-अप्रैल में हुए थे 10वीं के एग्जाम
बता दें कि महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में हुई थी। अभी रिजल्ट नहीं आया है। FYJC के रजिस्ट्रेशन के पहले पार्ट के लिए नाम, उम्र, बोर्ड विवरण जैसी जानकारियां देनी सूची चुननी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि इससे जुड़ी डेट को लेकर जानकारी बाद में डिटेल में दी जाएगी। इसकी जानकारी के लिए मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और अमरावती के स्टूडेंट्स को रेगुलर 11 वीं प्रवेश की वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-NEET-UG 2022 : अब इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, NTA ने एक बार फिर बढ़ाई लास्ट डेट
इसे भी पढ़ें-UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi