एलन मस्क से मिलकर गदगद हुआ पुणे का यह लड़का, कहा- आजतक नहीं देखा इतना विनम्र और सीधा-सादा इंसान

23 साल का यह लड़का एलन मस्क का ट्विटर फ्रेंड है। अक्सर ट्वीट के जरिए दोनों में बातचीत होती रहती है। एलन मस्क अपने इस दोस्त के करीब-करीब हर एक ट्वीट का जवाब देते हैं। सोमवार को इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2022 5:28 AM IST / Updated: Aug 24 2022, 11:07 AM IST

करियर डेस्क : दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन में से एक और टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) के साईओ एलन मस्क (Elon Musk) से कौन नहीं मिलना चाहेगा। उनकी लाइफस्टाइल और टेस्ला कंपनी की कारों का तो हर किसी में अलग ही क्रेज है। हर कोई उनसे मिलकर अपना सपना पूरा करना चाहता है। ऐसा ही एक ड्रीम पूरा हुआ है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे ( Pune) के सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रणय पाथोले (Pranay Pathole) का. एलन मस्क के डाई हार्ट फैन प्रणय पथोले जब मस्क से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने कहा-आज मेरा सपना पूरा हो गया। ऐसा लग रहा है कि मुझे सबकुछ मिल गया।

एलन मस्क जैसा इंसान नहीं देखा
23 साल के प्रणय पाथोले मशीन लर्निंग इंजीनियर हैं। स्पेस साइंस और रॉकेट साइंस में उनकी दिलचस्पी है। सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रणय को अपने हीरो और आइडल मस्क मिलने का मौका मिला, तब उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने ट्वीट कर इस मुलाकात की एक फोटो शेयर की और लिखा-टेक्सास के गीगाफैक्ट्री में एलन मस्क से मिलकर इतना अच्छा लगा है कि बता नहीं सकता। मैंने आजतक इतना विनम्र और सीधा-सादा इंसान कभी देखा ही नहीं। एलन मस्क, आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं।

पहली बार 2018 में हुई थी बात
प्रणय और एलन मस्क की यह दोस्ती चार साल पुरानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में प्रणय जब इंजीनियरिं के दूसरे साल में थे, तब उन्होंने टेस्ला के ऑटोमैटिक विंडस्क्रीन वाइपर (Tesla’s Automatic Windscreen Wipers) से जुड़ी एक प्रॉब्लम को लेकर मस्क को ट्विट किया था। जिसका जवाब मस्क ने दिया और यहीं से दोनों वर्चुअल फ्रेंड बन गए। फिर आए दिन दोनों की ऑनलाइन ही बातचीत होती रहती थी। पाथोले कहते हैं कि मस्क एक सुपर फ्रेंडली इंसान है। उनसे बात कर कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। मैं उनका डाई हार्ट फैन हूं।

इसे भी पढ़ें
जिस यूनिवर्सिटी ने दिए 17 नोबल विजेता, वहां से पढ़ाई करेगा हैदराबाद का वेदांत, 1.3 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप

एलन मस्क का ट्वीट 'मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहा हूं', यूजर्स बोले खरीदोगे या बकवास कर रहे हो यार...

Read more Articles on
Share this article
click me!