
करियर डेस्क. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने दिसंबर में आयोजित मैट परीक्षा (MAT Exams) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी था वो कैंडिडेट्स AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपना MAT रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके दिसंबर सत्र के लिए AIMA MAT परिणाम 2021 देख सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
कैंडिडेट्स SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट
MAT परिणाम 2021 का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध है। एसएमएस के जरिए स्कोर देखने के लिए MAT आवेदन संख्या और DoB टाइप करें उसके बाद, 54242 पर एसएमएस भेजें दें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। स्कोर कार्ड देखने के बाद ये सुनिश्चित कर लें कि किसी तरह की कोई गलती न हो। किसी तरह की कोई गलती होने पर कैंडिडेट्स संबंधित अधिकारियों से matibt@aima.in पर संपर्क कर सकते हैं।
कॉलेज में मिलेगा एडमिशन
MAT स्कोर और पर्सेंटाइल की जांच करने के बाद, आप अब पसंदीदा मैनेजमेंट संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। सभी MBA कॉलेज जो MBA प्रवेश 2022 के लिए एडमिशन के लिए ओपन हैं।
कब हुए थे एग्जाम
मैट परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। 19 दिसंबर 2021 को कंप्यूटर मोड पर यानी सीबीटी मोड परीक्षा हुई थी। इसके लिए विभिन्न शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गये थे। जबकि 18 दिसंबर को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड पर इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (MAT IBT 2021) लिया गया था।
इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी
UPPSC Admit Card 2021: प्रिंसिपल, लेक्चरर की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होंगे एग्जाम
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi